इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेग्मेंट मे भूचाल मचा देने वाली Ola इलेक्ट्रिक ने ग्राहको के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च किया है। इनके माध्यम से अब ग्राहक वास्तविक कीमत से भी कम कीमत दे कर अपने घर Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकता है। हाल फ़िलहाल Ola ने दो सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए है। आज हम आपको Ola के सब्सक्रिप्शन प्लान से जुड़ी जानकारी प्रदान करने वाले है, कृपया पूरा पढ़ें।
कौन-से प्लान्स लॉन्च किए Ola ने?
वर्तमान में Ola ने 1,999 रुपये प्रति वर्ष की कीमत वाला Ola Care और 2,999 रुपये प्रति वर्ष की कीमत वाला Ola Care+ लॉन्च किया है। ग्राहको को ईन प्लान्स के साथ कई सारे ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका भी मिलेगा।
Ola Care और Ola Care+ मे मिलने वाली सुविधाएं
Ola Care प्लान के चयन पर ग्राहकों को फ्री लेबर सर्विस, चोरी होने पर हेल्पलाइन और रोडसाइड और पंचर असिस्टेंस मिलेगा। वही Ola Care+ प्लान लेने पर ग्राहको Ola Care के फायदों के अलावा फ्री होम सर्विस, पिक-अप/ड्रॉप, डायग्नॉस्टिक और 24/7 डॉक्टर और एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी।
क्या कहना है Ola के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर का –
Ola के CMO अंशुल खण्डेलवाल ने बताया है कि “ग्राहकों को मध्य में रखने वाला ब्रांड होने के कारण Ola ग्राहको को उपलब्ध कराने वाली सुविधाओं का खास ख्याल रखता है। साथ ही ग्राहको की सुविधा के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करके कम्पनी के लक्ष्य प्राप्ति मे चार चांद लगा देगी।”