ऑटोमोबाइल निर्माता Ford Motors ने कुल 4 लाख 62 हजार यूनिट्स को बेचने के बाद फिर से बुलाया है। कुछ फीचर्स मे ख़राबी के कारण वाहनों को वापस बुलाया गया है। इन वाहनों के पीछे वाले कैमरे और वीडियो आउटपुट मे दिक्कत पायी गयी है। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।
कौन-से वाहनों को किया रिकॉल?
Ford Motors के द्वारा रिकॉल किए गए वाहनों मे वर्ष 2020 से लेकर वर्ष 2023 तक निर्मित हुयी Explorer, Linvoln Aviator और Lincoln corsair शामिल है। पता चला है कि इन तीनों वाहनों के 360-डिग्री कैमरों मे इसी दिक्कत पायी गयी, जो कि बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।
क्या थी दिक्कत और कैसी सही की जाएगी
रिकॉल द्वारा वापिस बुलाए गए वाहनों मे इमेज प्रोसेसिंग मॉड्यूल सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। साथ ही इससे पहले वाले वाहनों के सोफ्टवेयर को भी अपडेट किया जाएगा। Ford Motors को कैमरा डिस्प्ले में ब्लू इमेज की दिक्कत की जानकारी नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा दी गई थी।
क्या यह कमी दुर्घटना के लिए हो सकती जिम्मेदार?
Ford Motors के द्वारा रिकॉल किए गए वाहनों मे सिर्फ अमेरिका के कुल 3 लाख 82 हजार यूनिट्स शामिल हैं। साथ ही Ford को इन्हीं तीनों वाहनों की कुल 17 दुर्घटनाओं और 2,100 यूनिट्स मे दिक्कतों की वजह से वारंटी का उपयोग किया गया है। हालाँकि कम्पनी ने यह दावा किया है कि वाहनों मे इस दिक्कत की वजह से जनहानि नहीं हुयी है।