Mahindra कंपनी की सबसे बेहतरीन कारों में से एक XUV 700 को कंपनी ने ₹64000 महंगा कर दिया है जिसके बाद से अब यह कार बाजारों में कीमत की वृद्धि के साथ उपलब्ध होगी। जहां कंपनी ने इसी महीने अपनी स्कार्पिओ एस की कीमतों में करीबन 1 लाख रुपए की भारी बढ़ोतरी की थी, महिंद्रा कंपनी अपनी उन कारों को टारगेट कर रही है जो मार्केट में बेहतर सेलिंग के साथ उपलब्ध है। Mahindra XUV700 को मार्केट में काफी लोग पसंद करते हैं जिसने सेलिंग के मामले में बड़ी-बड़ी कारों को पीछे छोड़ा है। ऐसे में कंपनी ने अपनी इस कार पर वर्ष 2023 की शुरुआत में ही 64000 रुपए की भारी वृद्धि के साथ बिक्री शुरू की है।
Mahindra XUV700 की कीमत में वृद्धि का कारण
महिंद्रा कंपनी ने अपने xuv700 को प्रोडक्शन और कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी के आधार पर महंगा किया है जहां हाल ही में महंगाई के कारण काल निर्माण के लिए कच्चे माल और प्रोडक्शन में आ रहा खर्च कंपनियों के लिए मैनेज नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कुछ कंपनियां तो अपने इन मॉडल को बंद कर रही हैं लेकिन महिंद्रा अपने इन टॉप सेलिंग मॉडल को बंद ना करते हुए कीमतों में इजाफा करते हुए मार्केट में उतार रही है।
सेफ्टी के मामले में सबसे बेहतर
Mahindra की अपनी नई XUV 700 को क्रैश टेस्टिंग एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 16.5 का स्कोर मिला है और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए महिंद्रा की इस कार को 42 का स्कोर मिली है। साथ ही इस कार को 3.5 की रेटिंग मिली है। महिंद्रा की इस मजबूत कार में डुअल फ्रंटल एयरबैग, चाइल्ड सीट एंकरेज, 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, लेन-कीपिंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के बेहतरीन फीचर्स दिये गए है।