भारतीय दोपहिया वाहनों के बाजार में सबसे चर्चित कंपनी Honda हाल ही में अपने नए स्कूटर पर काम कर रही है जो बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा. Honda का आगामी स्कूटर Honda PCX 160 है जिसे कंपनी ने कई महत्वपूर्ण अपग्रेड के साथ बाजारों में पेश करने का फैसला किया है। जहां कंपनी ने हाल फिलहाल में ही होंडा एक्टिवा के कुछ नए वेरिएंट भारतीय बाजारों में लॉन्च करते हुए अपने ग्राहकों को वर्ष 2023 में बेहतर विकल्प दिए हैं ऐसे में एक बार फिर यह स्कूटर आकर्षक डिजाइन के साथ एक नए सेगमेंट में बेहतर हो सकता है।
PCX 160 का इंजन और पावरट्रेन
PCX 160 में सबसे बड़ा बदलाव में से एक इसका इंजन है जो अब 160cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित होगा। यह इंजन 15 hp की पॉवर और 14 lbft का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह PCX 150 के 150cc इंजन का अपग्रेड वर्जन है जो पहले ही मार्केट में उपलब्ध हैं और 13 हॉर्सपावर और 12 lbft का टार्क पैदा करता है।
नए डिज़ाइन के साथ होगा आकर्षक
बेहतर इंजन के अलावा Honda ने PCX 160 में कई अन्य अपग्रेड भी किए हौ जिसमे एक नया डिजाइन होगा। हवा की गति से स्कूटर की गति को कम ना होने देने के लिए कंपनी इसका डिजाइन हल्का रखेगी। इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक भी होगा, जो फिल-अप के बीच लंबी दूरी की तय करेगा। नया मॉडल कई बेहतरीन डिजाइन फीचर्स के साथ भी आएगा जिसमें एलईडी लाइटिंग और एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।
Honda PCX 160 के सेफ्टी फिचर्स
Honda PCX 160 कई नये सुरक्षा फिचर्स के साथ आएगी जिससे यह स्कूटर अधिक आधुनिक लगेगी । यह सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) सिस्टम से लैस होगा जो ट्रैक्शन बनाए रखने और व्हील स्पिन को रोकने में मदद करता है। साथ ही इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलेगा।
स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स से होगा लेस
हौंडा कंपनी इस स्कूटर को आधुनिक बनाने के लिए नए कनेक्टिविटी फीचर्स भी इस्तेमाल करेगी जहां PCX 160 मॉडल को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस किया है जो राइडर को अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करने मे मदद करेगा। यह फिचर्स राइडर को जीपीएस नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन जैसी सुविधाएं देगा।