बाजारों में आजकल ग्राहक उन बाइक को लेना अधिक पसंद कर रहे हैं जो फीचर्स और डिजाइन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देती हो ऐसे मे Bajaj कंपनी जहां पहले ही आकर्षक डिजाइन सेगमेंट वाली बाइक में प्रवेश कर चुकी है। कंपनी ने कुछ वर्षों पहले Avenger पेश की थी जिसे भारतीय बाजारों में रॉयल इनफील्ड के मुकाबले में माना जा रहा था। बाइक की सफलता के बाद कंपनी एक बार फिर नए डिजाइन के साथ Bajaj Avenger 400 को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक के आकर्षण का सबसे मुख्य कारण इसके फीचर्स हैं जिनके बारे में इस खबर में जानेंगे।
फरवरी 2023 में होगी लॉन्च
हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार बजाज कंपनी एवेंजर के इस नए मॉडल को फरवरी 2023 में पेश करेगी हालांकि कंपनी द्वारा इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजाज कंपनी मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए इस बेहतरीन फीचर्स वाली बाइक को जल्द से जल्द पेश करना चाहती हैं। ऐसे में संभावना है कि कंपनी से फरवरी महीने में लॉन्च करेगी।
Bajaj Avenger 400 का इंजन
Bajaj Avenger 400 की मुख्य विशेषताओं में से एक इसका शक्तिशाली इंजन है, जहा कंपनी ने अपनी इस बाइक में 400cc लिक्विड कूल्ड इंजन लगा सकती हैं जो पहले के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होगा। यह इंजन जो लगभग 40hp की आउटपुट पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। साथ ही इस इंजन को सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा, जो स्मूद और रिस्पॉन्सिव शिफ्टिंग प्रदान करेगा।
नए डिजाइन में और भी आकर्षक एवेंजर
शुरुआती समय में जहां एवेंजर को एक यूनिक डिजाइन के साथ कंपनी ने पेश किया था उसी के चलते नई Bajaj Avenger 400 के स्लीक और मॉडर्न लुक की उम्मीद है। बाइक में लो-स्लंग सीट और चौड़ा हैंडलबार होगा, जो इसे स्पोर्टी लुक देगा। बाइक में एक बड़ा फ्यूल टैंक भी होगा जो फिल-अप के बीच लंबी रेंज प्रदान करेगा।
आधुनिक फीचर्स के साथ यह होगी कीमत
Bajaj Avenger 400 मे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल होने की संभावनाएं बनी हुई है जिसमें एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले जैसे आधुनिक फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।
हालांकि कंपनी ने अभी इसके कीमत की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ते कंपटीशन के दौर में कंपनी से 2-2.5 लाख (एक्स-शोरूम) की रेंज में लॉंच कर सकती है।