Upcoming Honda Bikes: हौंडा कंपनी वर्ष 2023 में नए स्टाइल और डिजाइन के साथ अपनी बाइक लॉन्च करने जा रही हैं जिसमें कंपनी पावरफुल इंजन सेगमेंट और बेहतर डिजाइन का प्रयोग करेगी। हौंडा की यह बाइक आधुनिक शिक्षा और नई टेक्नोलॉजी से लैस हैं जिन्हे कंपनी पहले भी मार्केट में उपलब्ध करा कर अच्छे रिस्पॉन्स ले चुकी है। Honda वर्ष 2023 में अपने तीन बाइक CBR250RR, CB350RS और CB500X लॉंच करेगा जो पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध होगी। चलिए जानते हैं होंडा कि इन तीनों बाइक की इंजन पावर और अन्य जानकारी।
249.7cc इंजन के साथ आएगी CBR250RR
होंडा वर्ष 2023 में सबसे पहले CBR250RR को लांच कर सकता है हालांकि इस बाइक को शुरुआती समय में विदेशों में लांच किया जाएगा जो पहले की तुलना में अब बेहतरीन डिजाइन और पावरफुल इंजन के साथ लांच होगी। यह फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है जो 249.7cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित है।
CBR250RR में स्लिपर क्लच, क्विक-शिफ्टर और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, यूएसडी फोर्क और एक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ लगेगा जो बाइक को अधिक आधुनिक बनाएगा।
CB350RS 2023 मे होगी लॉंच
Honda की जून 2023 में लॉन्च होने वाली दूसरी बाइक CB350RS है। यह एक रेट्रो-स्टाइल बाइक है जो 348.36cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। उम्मीद की जा रही है कि CB350RS में फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और ट्विन-पॉड एग्जॉस्ट सहित कई प्रीमियम फीचर्स होंगे।
सबसे दमदार इंजन के साथ दिसंबर में आएगी CB500X
हौंडा कंपनी अपनी तीसरी सबसे पावरफुल बाइक CB500X को 2023 के अंतर यानी दिसंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। हौंडा कंपनी इस बाइक को एडवेंचर डिजाइन के साथ पेश करेगी जिसमें 471 सीसी का पावरफुल लिक्विड इंजन होगा। CB500X में स्लिपर क्लच, क्विक-शिफ्टर और फुली-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर सहित कई उन्नत फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है।