केटीएम 2023 के मध्य में अगली पीढ़ी के KTM 390 Duke को लॉन्च करने के लिए तैयार है। नए मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई तरह के अपडेट और अपग्रेड के फिचर्स होने की उम्मीद है साथ ही कंपनी इस नए मॉडल में कुछ आकर्षक डिजाइन बदलाव करने वाली है वही हाल ही में मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी केटीएम के इस मॉडल में इंजन पावर को बढ़ाते हुए नए सेगमेंट में पेश करेगी।
दमदार इंजन के साथ होगा लॉन्च
KTM 390 Duke में सबसे महत्वपूर्ण चेंज में से एक इसका इंजन होगा, नए मॉडल में 373cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन होगा जो 44hp की अधिकतम पॉवर और 37 nm का जनरेट करने मे सक्षम होगा। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा साथ ही मौजूदा मॉडल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन और ईंधन केपेसिटी के साथ कंपनी स्कोर पेश कर सकती हैं।
New KTM 390 Duke के फिचर्स
KTM 390 Duke में नए सेगमेंट डिजाइन की गई चेसिस और सस्पेंशन भी होंगे। नया चेसिस मौजूदा मॉडल की तुलना में हल्का और बेहतर होगा। जबकि सस्पेंशन अधिक एडवांस होगा और बेहतर हैंडलिंग और स्टेबिलिटी देगा करेगा। KTM 390 Duke के नए मॉडल में अधिक आधुनिक और स्पोर्टी लुक के साथ एक नया डिज़ाइन भी होगा, जिसमें एक नई एलईडी हेडलाइट, नया बॉडीवर्क और आधुनिक TFT Display होगा।
नए बदलाव के साथ डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स
केटीएम कंपनी डिजाइन और इंजन पावर में बदलाव करने के साथ-साथ इसमें एडवांस इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स की एक चैन लगाएगी साथ ही इसमें Quick-shifter और एडवांस Slipper clutch शामिल होगा। नए मॉडल में कई एडवांस सुरक्षा फिचर्स भी होंगे जैसे कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और स्टेबिलिटी कंट्रोल।
KTM 390 Duke की कीमत और लॉंच अपडेट
KTM 390 Duke को कंपनी पहले की तुलना में बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च करने वाली है जो पिछले मॉडल से अधिक कीमती हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी अपनी इस बाइक को ₹295000 तकरीबन कीमत के साथ पेश कर सकती है हालांकि कंपनी ने इस बाइक की आधिकारिक कीमतों की घोषणा नहीं की है लेकिन वर्ष 2023 के मध्य में यह भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती हैं।