Tata Motors ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी कुछ नए सेगमेंट वाली कारें पेश की हैं जिनको कंपनी 2023 में लॉन्च करने वाली है। ऑटो एक्सपो में टाटा ने Curvv और Sierra मॉडल में अपनी नई जनरेशन के 1.2-लीटर और 1.5-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन की शुरुआत करने की पेशकश की है जो नए इंजन भारतीय वाहन निर्माता के लिए वर्ष 2023 में टाटा कंपनी को बेहतर परिणाम दे सकता है।
1.2-लीटर इंजन के साथ होगी पेश
1.2-लीटर इंजन एक तीन-सिलेंडर इकाई है जो अधिकतम 83 hp की पॉवर और 114nm का टार्क जनरेट करता है। इसे वैरिएंट के आधार पर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT के साथ जोड़ा जाएगा। इंजन हल्का और कॉम्पैक्ट होगा जो इसे Curvv जैसी छोटी SUV के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।
1.5 लीटर इंजन के साथ Sierra होगी लॉंच
1.5-लीटर इंजन, एक चार-सिलेंडर इकाई है जो अधिकतम 135hp की पॉवर और 215 nm का टार्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। नए मॉडल के साथ कंपनी इस इंजन सेगमेंट को नई Tata Sierra मे पेश करेगी जिसे कंपनी पहले ही नए डिजाइन सेगमेंट के साथ 2023 में लॉन्च करने वाली है।
नए डिज़ाइन के साथ अधिक स्पोर्टी लगेगी कारें
नए इंजन के अलावा Curvv और Sierra में नए बाहरी और आंतरिक डिजाइन भी होंगे। टाटा कंपनी इन दोनों एसयूवी में नई ग्रिल, हेडलैंप और टेललाइट्स के साथ बाहरी डिजाइन अधिक आधुनिक और स्पोर्टी के रूप में पेश करेगी। साथ ही टाटा कंपनी पहली बार अपनी किसी कार में प्रीमियम लग्जरी केबिन और बेहतर बाहरी डिजाइन के साथ पेश कर रही हैं जो टाटा के लिए वर्ष 2023 में ग्राहकों को कैप्चर करने के लिए बेहतर विकल्प होगा।