फ्रांस की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपने आने वाली इलेक्ट्रिक कार eC3 की बुकिंग प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ग्राहक डीलरशिप और ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से 25,000 रुपये की बुकिंग प्राइस पर बुक कर सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार अगले महीने लॉन्च होने वाली है। कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
Citroen eC3 का पावरट्रेन –
इस इलेक्ट्रिक कार मे एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो कि 57hp की पावर के साथ 143Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 107kmph की टॉप स्पीड के साथ यह इलेक्ट्रिक कार महज़ 6.8 सेकंड मे 0 से 60kmph की गति पकड़ सकती है।
Citroen eC3 का बैट्री पैक –
साथ ही इस कार मे 29.2kWh की बैट्री मिलती है, जो कि लगभग 320 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज देगी ।वही बैट्री को चार्ज करने के लिए AC और DC चार्जर दोनों ऑप्शन मिलते हैं। DC चार्जर सिर्फ 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज कर देता है, AC चार्जर 10.5 घंटे का समय लेकर 10 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
Citroen eC3 मे मिलने वाले फीचर्स –
इस इलेक्ट्रिक कार मे 10.3 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसे Apple CarPlay और Android Auto के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इंटरटेनमेंट के लिए 4 स्पीकरो वाला ऑडियो सिस्टम मिलता है। साथ ही सेफ्टी के लिए 2 एयर बैग्स होंगे इस कार मे।