Bentely Bentayga extended wheelbase(EWB) ने बीते दिनों भारतीय बाजारो मे दस्तक दी है। अब यह स्टैंडर्ड, Azure और फर्स्ट एडिशन मे उपलब्ध है। EWB, Bentayga का लंबा व्हीलबेस वर्जन है।
क्या नया है Bentely Bentayga EWB मे
इसके नाम मे ही एक्सटेंडेड व्हीलबेस शामिल हैं, यानी कि इस कार मे स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 180mm ज्यादा बड़ा व्हीलबेस मिलता है। Bentely Bentayga के EWB वर्जन मे स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही सामने की डिजाइन, अंडाकार हेडलैम्प और अपराइट नौज मिलता है। साथ ही इसमें चमकीला क्रोम ग्रिल मिलता है, साथ ही एयर वेंट्स मिलते हैं। इनके अलावा नए मॉडल मे बड़ा रियर डोर, 10 स्पोक वाला 22 इंच का क्रोम व्हील मिलता है।
कौन-से फीचर्स से लैस है Bentely Bentayga
इस कार मे 10.1 इंच के अलग अलग टचस्क्रीन मिलते हैं, जिसमें से एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर शामिल हैं। Bentley की इस कार मे तगड़ा प्रीमियम कैबिन एक्सपीरियंस मिलता है। कस्टमर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इसके छोटे से छोटे डिजाइन को बेहतर बनाया गया है।
साथ ही इस कार मे पेनोरेमिक सनरूफ और सबसे खास 20 तरीकों से एडजस्ट होने वाली सीट्स मिलती है। इस कार मे Naim का साउंड सिस्टम मिलता है, जो कि इंटरटेनमेंट को अलग ही लेवल पर ले जाता है।
कैसा होगा इसका पावरट्रेन
Bentely Bentayga EWB मे 4-लीटर ट्विन ट्रर्बो V8 इंजन मिलता है, जो कि 550PS की पावर के साथ 770Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। साथ ही यह कार महज़ 4.6 सेकंड मे 0 से 100kmph की गति पकड़ सकती है।