प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता, हार्ले-डेविडसन ने हाल ही में अपनी 120 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक विशेष संस्करण मोटरसाइकिल लॉन्च की है। 120वां संस्करण Harley Davidson एक सीमित संस्करण मॉडल है, साथ ही कंपनी इसे कुछ बेहतरीन बदलाव और नए सेगमेंट के साथ मार्केट में पेश करेगी।
दमदार इंजन के साथ स्मूथ ट्रांसमिशन
Harley Davidson 120th Edition लोकप्रिय सॉफ्टेल प्लेटफॉर्म पर आधारित है और मिल्वौकी-आठ 114 इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन बड़े पैमाने पर 162 lb ft का टार्क जनरेट करता है साथ ही कंपनी ने इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। दमदार इंजन और स्मूथ ट्रांसमिशन की मदद से यह बाइक राइडर को बेहतरीन कंफर्ट और अनुभव देगी।
डिजाइन में बेहतर Harley Davidson का नया बाइक
मोटरसाइकिल में फ्यूल टैंक पर 120वीं एनिवर्सरी ग्राफिक्स के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर स्कीम है। ग्राफिक्स कंपनी के इतिहास के लिए एक संकेत हैं । Harley Davidson 120th Edition मे कई प्रीमियम सुविधाओं के साथ आता है। राइडर को बेहतर कंफर्ट देने के लिए इसमें एक अच्छा सीट डिजाइन तैयार किया जाएगा । साथ ही इसमें पावरफुल ब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा जो रोक शक्ति प्रदान करते हैं।
दमदार फीचर्स के साथ आएगा Harley Davidson का बाइक
Harley Davidson 120th Edition को बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया जाएगा जहां रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इसमें रंगीन टचस्क्रीन डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, दमदार ऑडियो सिस्टम , साथ ही कई एडवांस आधुनिक एप्लीकेशन से यह बाइक कनेक्ट होगा। मोटरसाइकिल ब्लूटूथ-सक्षम ऑडियो सिस्टम के साथ भी आती है।