ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 शो में जोधपुर की स्टार्ट अप कम्पनी Devot Motors ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जिसे UK मे रिसर्च और डिवेलपमेंट के द्वारा तैयार किया गया है। हाल फ़िलहाल यह प्रोडक्शन रेडी प्रोटोटाइप है, लेकिन 2023 मध्य तक बाजारो मे दस्तक देने वाली है। आने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन, पावरट्रेन और फीचर्स की जानकारी देने वाले हैं।
कैसा होगा लुक और डिजाइन
UK मे खास रिसर्च करने के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक को पेश किया जा रहा है। यानी कि यह बाइक उन लोगों के लिए खास तौर पर डिजाइन की गई है, जिन्हें एक अच्छे दमदार लुक और डिजाइन के साथ कंफर्टेबल सफर वाली बाइक चाहिए। इस बाइक मे गोलाकार हेड लैम्प मिलेगा। कुल मिलाकर यह एक रेट्रो स्टाइल वाली बाइक होने वाली है।
Devot Motors इलेक्ट्रिक बाइक का पावरट्रेन
Devot Motors की इस इलेक्ट्रिक बाइक मे 9.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी, जो कि गाड़ी को 120kmph की टॉप स्पीड तक पहुंचा सकती है। साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज मे 200 किलोमीटर की रेंज देगी। बैट्री चार्जिंग के लिए फास्ट चार्जर मिलता है, जो कि महज 3 घंटे मे इसे फुल चार्ज कर देगा।
कौन-से फीचर्स से लैस होगी यह इलेक्ट्रिक बाइक
इस इलेक्ट्रिक बाइक मे TFT डिस्प्ले वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। साथ ही एंटीथेफ्ट वाला कीलेस सिस्टम एवं मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस की चार्जिंग के लिए पोर्ट भी मिलता है। इस बाइक मे बाजार मे उपलब्ध अन्य इलेक्ट्रिक वीइकल मे मिलने वाले लगभग सभी फीचर्स इसमें भी देखने को मिलेंगे।