Hyundai ने ऑटो एक्सपो 2023 में एक से बढ़कर एक उत्पाद लॉन्च करते हुए वर्ष 2023 में अपनी नीति स्पष्ट कर दी है । अपने इलेक्ट्रिक कारों के मामले में हुंडई आज वैश्विक और भारतीय स्तर पर लगातार मार्केट को कैप्चर कर रहा है लेकिन इस समय हुंडई की सबसे ज्यादा चर्चित कार Hyundai Ioniq 5 की चर्चा हो रही है जिसे प्रदर्शित करने खुद बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आए थे। जी हां यह सच ऑटो एक्सपो 2023 में इस धमाकेदार फीचर्स वाली कार को प्रदर्शित करने शाहरुख खान मंच पर आए थे जिसके बाद से लगातार इसकी चर्चाएं बढ़ चुकी है।
631 किलोमीटर की देती है रेंज
हुंडई की कार इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी की ओर से ऐसी पहली कार पेश की गई है जो बेहतरीन रेंज देने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं। Hyundai Ioniq 5 मे 72.6kWh का एडवांस बैटरी पर लगाया गया है जिसकी मदद से यह कार सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम है। साथ ही इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217 बीएचपी की पावर और 350nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है ।
18 मिनट में हो जाती है चार्ज
दमदार बैटरी पैक के साथ यह कार चार्जिंग स्पीड में भी बेहतरीन मानी जा रही है जो 800v के पावरफुल चार्जर से मात्र 18 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो सकती है। ऐसे में डिजिटल टेक्नोलॉजी से रहित यह कार अपने डिजिटल फीचर्स के चलते ग्राहकों को लुभा रही है।
Hyundai Ioniq 5 की कीमत और बुकिंग
Hyundai Ioniq 5 कार 44.95 लाख की कीमत के भारत लॉन्च हुई है जो पहले 500 ग्राहकों के लिए लागू है। साथ ही इच्छुक ग्रहण इस कार को 1 लाख की राशि के साथ बुक कर सकते हैं। यह कार भारत में अपने प्रवेश के बाद निश्चित रूप से इस सेगमेंट की अन्य कारों को टक्कर देगी जहां यदि इसकी कीमत की तुलना किया कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाली कार EV6 से की जाए तो यह 16 लाख रुपए सस्ती है।