Honda amaze discontinued: Honda कंपनी ने अंततः अपनी Honda Amaze के डीजल वैरीअंट को भारत में बंद कर दिया है, जी हां कंपनी ने हौंडा को बीते दिन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य डीलरशिप से हटा दिया है ऐसे में अब ग्राहक होंडा अमेज का डीजल वैरीअंट नहीं खरीद पाएंगे। जहां पिछले कुछ समय में होंडा अमेज के बंद होने की खबरें सामने आ रही थी वही कंपनी ने अब वर्ष 2023 की शुरुआत में ही अपने इस मॉडल को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।
Honda Amaze को किया गया बंद
होंडा ने अपनी सेडान कार होंडा अमेज को पूर्णता अब सारी जगह से हटा दिया है जहां कंपनी ने अपनी वेबसाइट से वाहन को डी-लिस्ट कर दिया है, साथ ही कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी पूरी तरह बंद कर दी है। Honda Amaze अपने सेगमेंट में अंतिम डीजल मॉडल थी। भारत में अभी तक होंडा कार के केवल दो डीजल वैरीअंट ही संचालित हुए हैं जिसके बाद से अब कंपनी 2023 में नए उत्पादों को लांच करते हुए मार्केट में दोबारा अपनी जगह बनाएगी।
होंडा अमेज के बंद होने की वजह
वर्ष 2023 में केवल होंडा कंपनी ही नहीं बल्कि कई सारी कंपनियां अपनी कारों को बंद करेगी क्योंकि सरकार अब नए उत्सर्जन नियम लागू करने जा रही है जिसके चलते उन सभी डीजल वाहनों को बंद होना पड़ेगा जो नियमों के आधार पर बिक्री के लिए योग्य नहीं पाए जाते हैं। Honda Amaze को वैसे तो अप्रैल 2023 में बंद किया जाना था लेकिन कंपनी ने अभी से इसे बंद करने की प्रणाली शुरू कर दी है जहां अब यह सभी जगह से डी लिस्ट हो चुकी है।