सेकंड हैंड कार मार्केट दिल्ली एनसीआर में हो रहे सघन चेकिंग जिसमें पुराने वाहनों को जप्त करने के आदेश के बाद ज्यादा गुलजार हो गया. अच्छी गाड़ियां जो हर तरीके से मेंटेन है और विशेषज्ञों के द्वारा चेक किए हुए हैं वैसी गाड़ियां महज मोटरसाइकिल खरीदने के दाम में उपलब्ध हो गई हैं.
2 Lakh रुपये के भीतर उपलब्ध गाड़ियां.
महज 1.32 लाख रुपए से शुरू गाड़ियां सेकंड हैंड कार मार्केट में उपलब्ध है जो बिना डाउन पेमेंट के ले जाए जा सकती हैं और साथ ही साथ महज 2000 से 3000 के बीच के ईएमआई में आ जाएंगे. साथ ही साथ इन सारी गाड़ियों पर 6 महीने का सर्विस नए गाड़ियों की तरह ही उपलब्ध रहता है.
2 लाख से 5 लाख में उपलब्ध गाड़िया.
बजट के इस रेंज में Honda Amaze, i20, WagonR जैसी कई गाड़ियां बेहद बढ़िया कंडीशन में बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें बिना किसी डाउन पेमेंट के महज ₹6000 के ईएमआई पर घर ले जाया जा सकता है.
5 लाख से 10 लाख के बीच की गाड़िया
5 लाख से 10 लाख के बजट में कई प्रीमियम गाड़ियां काफी कम किलोमीटर चलने के बावजूद भी बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें Hyundai Verna, Honda City जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. सेकंड हैंड कार मार्केट में इन गाड़ियों की खूब अच्छी डिमांड है.
डीजल इंजन होने की वजह से कई गाड़ियां माइलेज के मामले में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हैं और वही गाड़ियों के साथ मिलने वाला सर्विस और गारंटी इत्यादि लोगों को सुकून के साथ खरीदारी करने में भी मदद करता है.