Maruti Suzuki ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 शो के दूसरे दिन दो बड़े धमाकेदार SUV कारें पेश की। जिनमे पहली Jimny 5-डोर और Fronx शामिल है। दोनों ही SUV कारों को Nexa की डीलरशिप पर जा कर बुक करवाया जा सकता है। साथ ही दोनों SUV कारों को अप्रैल से मई के बीच लॉन्च किया जाएगा।
Maruti की सभी SUV कारों मे डिजाइन के मामले में Jimny सबसे अलग होने वाली है, वही Fronx मारुति की सब कॉम्पैक्ट SUV Brezza की तरह होने वाली है। किसी आम ग्राहक के लिए Maruti की Brezza और आने वाली Fronx के बीच अन्तर निकाल पाना मुश्किल है। आज हम आपकी इसी मुश्किल को आसान बनाने जा रहे हैं।
Brezza और Fronx की डिजाइन और लुक
दोनों SUV कारों की स्टाइल और इनको एक दूसरे से बहुत अलग बनाती है। Fronx के मुकाबले Brezza मे ज्यादा बॉक्सी डिजाइन मिलता है। वही Fronx का कर्वी डिजाइन इसे Brezza से अलग बनाता साथ ही यह Grand Vitara से प्रेरित लगती है।
डायमेंशन की बात की जाए तो Fronx, Brezza से ऊंचाई मे छोटी है। दोनों ही SUV कारों की समान लंबाई है एवं Brezza की Fronx से 25mm की चौड़ाई ज्यादा है।
Brezza और Fronx के प्लेटफॉर्म
Maruti की Brezza, Suzuki Global C प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसी प्लेटफॉर्म पर Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder भी आधारित है। वही Fronx कंपनी के Heartect प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसी प्लेटफॉर्म पर Baleno और XL6 भी आधारित है।
क्या अन्तर है Brezza और Fronx के इंजन और ट्रांसमिशन मे?
आने वाली Fronx मे Baleno वाला 1.2 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 90PS की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इसके अलावा Fronx मे 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो कि 100PS की पावर के साथ 148Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा। दोनों ही इंजन मे 5-स्पीड मैनुअल एवं माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मे 5-स्पीड ऑटोमेटिक तो पेट्रोल इंजन मे 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा।
अगर बात की जाए Brezza की तो, Brezza मे 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 105PS की पावर के साथ 137Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल के अलावा 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है।