इलेक्ट्रिक वीइकल कम्पनी ने बीते गुरुवार को ऑटो एक्सपो शो में अपना मल्टी पर्पस इलेक्ट्रिक स्कूटर, M7 को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खासियत यह है कि इसे राइडर की सुविधा और जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज्ड किया जा सकता है। साथ ही इस स्कूटर भारी वजन धोने के लिए अच्छा स्पेस मिलता है।
Motovolt M7 की डिजाइन और लुक
M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर मे खुलने वाली सीट के साथ दो 10 किलोग्राम प्रत्येक वजन की बैट्री मिलती है। अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह इसको भी आप Motovolt एप्लीकेशन के माध्यम से कनेक्ट कर स्कूटर से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
Motovolt M7 का पावरट्रेन और फीचर्स
Motovolt M7 इलेक्ट्रिक स्कूटर मे AIS 156 phase 2 बैट्री पैक मिलेगा, जो कि पूर्ण रूप से फायरपप्रूफ होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बैट्री मे आग लगने से होने वाली दुर्घटनाओं के बाद कंपनी का यह निर्णय सुरक्षा के मामले में अच्छा माना जा रहा है। साथ ही ग्राहक रिमूवेबल बैट्री होने की वजह से अन्य जरूरतों के लिए भी बैट्री का प्रयोग कर सकेंगे।
जानिए Motovolt कपंनी के बारे में
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्टार्ट अप कंपनी Motovolt ने दुबई बेस्ड Wami Capital से 16 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट उठाया है, जिसका कम्पनी भारतीय बाजार में अपने कदम ज़माने के लिए उपयोग करेंगी। साथ ही वर्ष 22-23 के अंत तक कंपनी विस्तार प्रक्रिया 100 से 250 डिस्ट्रीब्यूटर तक ले जाना चाहती है।