Jaguar I-Pace SUV को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में नए डिजाइन के साथ पेश किया है, नया डिजाइन बदलाव के साथ पेश हुआ है जो पहले के मुकाबले अधिक आकर्षक लगता है। इसे नए आर-डायनामिक मोड के साथ पेश किया गया है। Jaguar I-Pace SUV मे वायरलेस एप्पल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे, ऐसे में वर्ष 2023 के लिए कंपनी विशेष रूप से अपने पुराने मॉडल को नए एडिशन में लॉन्च करते हुए मार्केट में ग्राहकों को कैप्चर करने का प्लान बना रही है।
नए डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ हुई पेश
Jaguar ने ऑल-इलेक्ट्रिक Jaguar I-Pace SUV के एक नए एडिशन को पेश किया है । यानी अब इस कार में दो नए कलर वैरीअंट भी पेश होंगे जिनमें Carpathian Grey और Eiger Grey शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने नई टेक्नोलॉजी और विशेष डिजाइनिंग फीचर्स के माध्यम से अपनी इस कार को अधिक आधुनिक बना दिया है जो पहले की तुलना में मार्केट मैं बेहतर सेलिंग कायम कर सकती है।
Jaguar I-Pace SUV का इंटीरियर और पावरट्रेन
कंपनी अब अपने इस नए एसयूवी मॉडल मेंApple Carplay, Wireless Android Auto भी पेश करेगा। साथ ही इस नई एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने अधिक स्टाइलिश और लाइटिंग से बनाया है। पावरट्रेन की बात करे कंपनी ने अब 11 kW AC वॉल माउंटेड होम-चार्जर 2024 I pace के साथ ऐड किया है। साथ ही इसमें अब 11 kw का होम इलेक्ट्रिक वॉलवॉक्स मिलेगा जिससे ग्राहक अपनी कार को 3 फेज में चार्ज कर पाएंगे। इससे ग्राहक अपनी कार को पूरे 9 घंटे में आसानी से चार्ज कर पाएंगे साथ ही यदि ग्राहक सिंगल फेज से इसे चार्ज करते हैं तो या 13 घंटे में पूर्ण होगी।