QJ SRK700: चायनीज टू व्हीलर निर्माता QJ Motor बीते कई समय में भारतीय बाजार पर अपनी नजरें जमाए बैठा है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 शो मे इस चीनी कपंनी ने एक धांसू मोटरसाइकिल पेश की है, जो हर किसी को अपना दीवाना बना रही है। कंपनी ने इस बाइक को SRK 700 का नाम दिया है।
QJ SRK700 का पावरट्रेन
SRK 700 मे 700CC, इनलाइन ट्विन सिलिंडर वाले 8 वॉल्व लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कि 8000rpm पर 72.4bhp की अधिकतम पावर और 6000rpm पर 67Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने मे सक्षम है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट मे 320mm का डिस्क ब्रेक और रियर मे 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।
QJ SRK700 का डिजाइन
QJ की यह बाइक नेकेड डिजाइन वाली बाइक होने वाली है और इसका यह लुक हर किसी के मन को मोह लेगा। साथ ही दिखने मे पूरी स्पोर्टी लुक वाली होगी। इस बाइक का कुल वज़न 196 किलोग्राम होने वाला है, जो कि बाजार में उपलब्ध आम बाइक के मुकाबले अत्यधिक है।
QJ SRK 700 के फीचर्स
QJ की इस बाइक मे कई सारे नए और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिनमे टेलिस्कोपिक अपसाइड-डाउन फ्रंट सस्पेंशन और रियर में टेलिस्कोपिक कॉइल स्प्रिंग ऑयल सस्पेंशन शामिल हैं। साथ ही इसमें LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो कि राइडर को स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, गियर और समय जैसे फंक्शंस की जानकरी दिखाएगा।