साल 2023 की शुरुआत के साथ ही से ऑटो एक्सपो 2023 में कई सारी कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों को लॉन्च करने की जानकारी साझा करी गईं। लगभग सभी कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के मॉडल पेश किए गए, इन्ही में एक ग्रीव्स मोबिलिटी एम्पीयर द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 इवेंट के तीसरे दिन अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर NUX लॉन्च किया गया। यह एक मल्टी पर्पज इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो ग्रीव्स मोबिलिटी एम्पीयर द्वारा अब तक का सबसे बेहतर प्रॉडक्ट माना जा रहा हैं।
200KG वजन ढोने की क्षमता
इस धांसू ई स्कूटर की बैक सीट पर 3 बॉक्स को सामान रखने के लिए बनाया गया हैं। इन 3 बॉक्स में से 2 बॉक्स को साइड में लटकाया गया हैं और 1 बॉक्स को सीट के ऊपर फिक्स करा गया हैं। ग्रीव्स मोबिलिटी एम्पीयर कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि इस ई स्कूटर द्वारा आप एक बार में 200 kg तक का भरी सामान ले जा सकते है। फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला यह ई स्कूटर फूल चार्ज पर 120 km की रेंज ट्रैवल कर सकता हैं।
ampere nxu का डिजाइन
शानदार लुक और फीचर्स वाले नए एम्पीयर NXU में सामने की तरफ 2 हैडलाइट देखने को मिलती हैं। जिनमें से एक हैडलाइट हैंडलैंबर में फिक्स करी गई हैं और दुसरी फेस साइड में लगाई गई हैं। इस तगड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर में थोड़ी बड़ी साइंस के आईल देखने को मिल सकते हैं साथ ही ग्राउंड क्लीयरेंस इस स्कूटर का बाकी की तुलना में कुछ ज्यादा मिल रहा है।
ampere nxu के फिचर्स
इसमे आने वाले फीचर्स की बात करे तो LED स्क्रीन मिलती है, जिस पर चार्जिंग, रेंज, नोटिफिकेशन जैसी कई डिटेल मिलती हैं। हैंडलबार पर कुछ राइडिंग मोड मिल जाते हैं। इस स्कूटर को रोबस्ट और रग्ड स्टालिंग दी गई है।