MBP New Bikes: आधुनिकीकरण के चलते आजकल कारों की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल टू व्हीलर बाइक में होने लगा है जहां इस बार ऑटो एक्सपो 2023 में MBP मोटो बोलोग्ना पैसिओन ने 997CC और 486CC के दमदार इंजन सेगमेंट के दो बाइक पेश की है, MBP M502N और MBP C1002V के नाम से आने वाली यह दोनों बाइक क्रूजर डिजाइन में लॉन्च हुई है जो अपने आकर्षक लुक के साथ मध्यम स्तर के युवाओं का मार्केट कैप्चर करेगी। एक तरफ जहां अन्य कंपनियां अपनी बाइक में डिजिटल फीचर्स का अधिक इस्तेमाल करके उन्हें मार्केट में लॉन्च करती हैं वही एमबीबी कंपनी स्टाइल और पावरफुल इंजन सेगमेंट के साथ अपनी बाइक को लांच करने के लिए जानी जाती हैं।
MBP M502N का इंजन और फिचर्स
MBP M502N बिके स्ट्रीट नेकेड बाइक स्लीक बॉडी पैनल के साथ होगी जिसमें 486cc लिक्विड-कूल्ड, इंजन द्वारा मिलेगा जो 8,500rpm पर 46.9hp का आउटपुट पावर और 6,750rpm पर 45Nm का टॉर्क देता है। इस पावरफुल इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
MBP M502N बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.2-इंच TFT कलर स्क्रीन है, बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क है। यह डुअल-चैनल ABS देता है।
MBP C1002V के फिचर्स
कंपनी ने अपनी बाइक को डिजिटल बनाने के लिए इसमें ब्लूटूथ और आधुनिक कनेक्टिविटी फीचर दिए हैं, वहीं डिजाइन मे बेहतर बनाने के लिए इस बाइक मे 22 लीटर के टियर ड्राप फ्यूल टैंक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गोल साइड मिरर, स्लीप टाइप सीट, बड़े हेंडलबार और गोल LED हैंडलेम्प जैसे फिचर्स दिये है ।
MBP C1002V का इंजन और स्पीड
MBP C1002V मैं 997 cc का इंजन मिलता है जो 93.8 hp आउटपुट पॉवर और 102nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स जुड़े हुए है। यह बाइक 200 किलोमीटर की अधिकतम रफ्तार और मात्र 4.16 सेकण्ड मे 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती हैं।