Lexus ने ऑटो एक्सपो 2023 शो मे दो कॉन्सेप्ट पेश किया है – LF-30 और LF-Z EV। दोनों LF-30 Electrified और LF-Z Electrified मे ऑल व्हील ड्राइव देखने को मिलेगा। साथ ही इन दोनों मे कुछ फीचर्स समान तो वही कुछ फीचर्स अलग अलग बनाने वाले मिलने वाले है।
Lexus LF-30 मे गजब का इंटीरियर
Lexus LF-30 मे Tazuna कॉन्सेप्ट मिलेगा, यानी कि ड्राइवर को अब अन्य कंट्रोल पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार की सीट किसी प्लेन से कम नहीं होने वाली है। प्रीमियम लेवल का कंम्फर्टेबल होने वाला है, जिसे कम्पनी ने आर्टिफिशल मसल तकनीकी का नाम दिया है।
बैटरी पैक से 500 KM की देगी रेंज
LF-30 मे चारों पहियों पर चार इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा, जो कि साथ मिलकर 544hp की पावर के साथ 700Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकेगा। 200kmph की टॉप स्पीड के साथ यह कार महज 3.8 सेकंड मे 0 से 100kmph की गति पकड़ सकती है। LF-30 मे 110kWh का बैट्री पैक मिलेगा, जिसे 150kW का चार्जर मिलता है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। सिंगल चार्ज मे 500 किलोमीटर की रेंज देगी।
Lexus LF-Z के फिचर्स
Lexus LF-Z मे भी Lexus Tazuna कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा, जो कि आर्टिफिशल इंटेलिजंस की सहायता से ड्राइवर के बिहेवियर के अनुसार ऑडियो प्लेबैक, नेविगेशन और ड्राइव मोड सुझाव देता है। LF-30 की तरह LF-Z मे Mark Levinson का नॉइज केंसेलेशन साउंड सिस्टम मिलता है।
Lexus LF-Z देगी 600KM की रेंज
साथ ही LF-Z मे डुअल इलेक्ट्रिक मोटर वाला सिस्टम मिलता है, जो कि 544hp की पावर के साथ 700Nm का टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है। 200kmph की टॉप स्पीड के साथ यह महज 3 सेकंड मे 0 से 100kmph की गति पकड़ सकती है। 90kWh का बैट्री पैक मिलता है, जो कि सिंगल चार्ज मे 600 किलोमीटर की रेंज देगा। इसे चार्ज करने के लिए 150kW के चार्जर का उपयोग किया जा सकता है।