विख्यात एमजी मोटर कंपनी द्वारा कल से चालू हुए ऑटो एक्सपो 2023 में आज एक बड़ा खुलासा कर आ गया है। एलजी कंपनी भारत में अपनी पहली फ्यूल सेल बिजनेस क्लास एमवीपी MG Euniq 7 (एमजी यूनिक 7) को लॉन्च करने की बात कही है । MG का कहना है कि यह लगभग सारे आधुनिक फीचर्स से लैस की जाएगी इसी के साथ कंपनी ने इस बात की भी पुष्टि की है कि भारत में आने वाली पहली फ्यूल सेल बिजनेस क्लास एमपीवी को ADAS (एडवांस ड्राइव असिस्टेंट फीचर) के साथ लॉन्च करा जाएगा।
MG Euniq 7
आने वाली नई एमजी Euniq 7 में 6.4 किलोग्राम का हाई प्रेशर हैड्रोजन सिलेंडर दिया गया है जो 824 डिग्री के तापमान को भी सहने की क्षमता रखता है। सिलेंडर टैंक को फुल भरने पर यह लगभग 605 किलोमीटर की लंबी रेंज प्रदान करती हैं। फास्ट रिफलिंग तकनीक का इस्तेमाल करके, मात्र 3 मिनट के समय में इसके फ्यूल टैंक को पूरा भरा जा सकता है।
MG Euniq 7 का इंजन और पॉवर
MG Euniq 7 में आने वाला इंजन पावर जनरेट करने के लिए हाइड्रो केमिकल रिएक्शन की सहायता लेता है और उत्सर्जन के नाम पर यह सिर्फ और सिर्फ पानी को ही बाहर निकालता है। इसी के साथ इसमें हाई पावर आउटपुट देने के लिए इसमें PROME P390 इंजन लगाया गया है।
MG6 और MG4 का हुआ खुलासा
वर्तमान में चल रहे ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन यानी कि आज एमजी कंपनी द्वारा अपने एक और नए इलेक्ट्रिक सेडान MG6 के बारे में भी जानकारी साझा की गई है, यह केवल 6 सेकंड में 0 से लेकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को पकड़ने में सक्षम है। इन दो बड़े खुलासों के अलावा एमजी कंपनी ने अपने एक और उत्पाद MG4 इलेक्ट्रिक एसयूवी का भी खुलासा करा है जो एक बार पूर्ण तहत चार्ज करने पर 450 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय करने में सक्षम है। कंपनी अपने उत्पादों को जल्द से जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है।
ऑटो एक्सपो मैं हेक्टर का भी दिखा जलवा
11 जनवरी को शुरु हुए ऑटो एक्सपो 2023 के पहले दिन कंपनी ने अपने उत्पाद हेक्टर और हेक्टर प्लस के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत के बाजारों में लॉन्च किया है। नहीं एमजी हेक्टर कि भारत में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 14.73 लाख रुपए है, वही एमजी हेक्टर प्लस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 20.80 लाख रूपए में लॉन्च करा गया हैं। एसयूवी सेगमेंट की इन दोनों का रूप को पूर्णत: नए डिजाइन और नए इंटीरियर लुक में लॉन्च किया गया है। हालांकि इसके तकनीकी में कंपनी ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।