Maruti Fronx New : ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति कंपनी ने बेहतरीन खूबियों के साथ अपनी नई कार Fronx लॉंच कर दी है जिसकी पिछले कुछ महीनों से जमकर चर्चा चल रही थी। इस नई एसयूवी के साथ मारुति कंपनी ने जिमनी को भी लॉन्च किया है। ऑटो एक्सपो 2023 में Fronx कार की पेशकश के साथ कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग भी चालू कर दी है जहां ग्राहक कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और नेक्सा की डीलरशिप से इसे प्री बुक कर सकते हैं। शो के दूसरे दिन दोनों धमाकेदार एसयूवी को लॉन्च करते हुए कंपनी ने साल 2024 तक एसयूवी सेगमेंट में नंबर वन बनने का लक्ष्य रखा है। चलिए जानते हैं इस कार में क्या खूबियां शामिल है।
Maruti Fronx के इंजन विकल्प
Maruti Fronx को ग्राहक दो इंजन विकल्पों में से चुन खरीद सकते है जिसमें पहला विकल्प 1.0 लीटर के-सीरीज़ टर्बो बूस्टरजेट डायरेक्ट इंजेक्शन जो पुरा स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लेस और 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट इंजन मिलेगा। Maruti Fronx में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक मिलता है।
Maruti Fronx के फिचर्स
Maruti Fronx मे आधुनिक तकनीक और नए सेगमेंट के साथ बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 9.0-इंच एचडी स्मार्ट प्ले प्रो + CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी शामिल है। ग्राहक स्मार्टफोन, स्मार्टवाच और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का लाभ मारुति के ऐप द्वारा ले सकते हैं।