New Nissan Magnite : ऑटो मार्केट में ऐसी कई गाड़ियां मौजूद हैं जिनके ग्राहक दीवाने हैं। इसी के चलते Nissan की धाकड़ SUV फीचर्स की बौछार दमदार इंजन के साथ सिर्फ 6 लाख की कीमत में Nissan की गाड़ियों की मार्केट में इस समय डिमांड बढ़ चुकी है। इस कार में आपको दमदार इंजन क्वालिटी के साथ-साथ के कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको निशान की इस नई कार्य के बारे में बताने वाले हैं।
New Nissan Magnite Features
कंपनी ने अपनी इस कार को कई आधुनिक फीचर से ली बनाया है। इसमें आपको 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,वायरलेस एंड्राइड ,ऑटो कनेक्टिविटी और पावर स्टीयरिंग जैसे कई आकर्षक टीचर का सपोर्ट मिल जाता है सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें जेबीएल साउंड ,के साथ ड्यूल एयरबैग का सपोर्ट मिल जाता है जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आती है ब्रेकिंग में आपको इसमें ब्रेक के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक मिल जाता है
New Nissan Magnite engine Power
अगर कार में पावरफुल इंजन हो तो लोग उसे काफी पसंद करते हैं। कंपनी ने अपनी इस कर में काफी अच्छी इंजन क्वालिटी दी हैं कार में 999 सीसी का 1 B4D ड्यूल VVT 1.0 पेट्रोल इंजन का सपोर्ट मिल जाता है जो की 72ps की पावर और 96 न्यूनतम मीटर टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसी के साथ यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
New Nissan MagnitePrice
ऑटो मार्केट में इस कार की कीमत 11.2 लाख रुपए तक रखी है। इस गाड़ी का मुकाबला टाटा पांच और टोयोटा जैसी कारों से किया जाता है। ऐसे में अगर आप भी कई दिनों से दमदार कर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।