टाटा मोटर्स द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में अपने 3 नई चमचमाती इलेक्ट्रिक कारों को पेश किया है। इलेक्ट्रिक कारों में टाटा अवीन्या टाटा सेरा और टाटा हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन शामिल है। इन कारों के अलावा टाटा कंपनी ने अपने उत्पाद अल्ट्रोज हैचबैक को सीएनजी वर्जन वैरीअंट में लोन करने की बात कही है।
कॉन्सेप्ट ईवी से उठा पर्दा
थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिकल म्यूजिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड टाटा की नई टाटा अविन्या को जल्द ही कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कूपे डिजाइन की गई टाटा कर्व को साइज स्टाइलिश एसयूवी के तौर पर पेश करने वाली है।
Tata Altroz का सीएनजी वेरिएंट
टाटा कंपनी ने अपने सीएनजी लाइन अप में अपने मौजूदा उत्पादों टियागो, टिगोर और अल्टरोज हैचबैक को शामिल कर लिया है। टाटा अल्टरोज के सीएनजी वेरिएंट को इंजन 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। टाटा कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि अल्ट्रोज सीएनजी वेरिएंट में आपको पहले से ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस के साथ जबरदस्त माइलेज मिलेगा।
पहला फ्यूल सेल ट्रक हुआ पेश
भारत की सुप्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी टाटा द्वारा इस साल ऑटो एक्सपो में भारत की पहली फ्यूल सेल ट्रक के कांसेप्ट मॉडल को साझा कर आ गया है यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलने वाली ट्रक होगी जो उत्सर्जन के नाम पर सिर्फ पानी को बाहर निकाल लेगी। इसका नाम कंपनी ने Tata Prima E.55 रखा है। कंपनी द्वारा वर्तमान में चल रहे ऑटो एक्सपो में अपने एक मिशन 2045 तक नेट जीरो कंपनी होने की बात से भी पर्दा उठाया हैं।
साल 2023 में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस
इस मिशन का खुलासा स्वयं टाटा ग्रुप कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन द्वारा किया गया है उन्होंने ऑटो एक्सपो में कहा कि वह कंपनी ग्रीन टेक्नोलॉजी और क्लीन मोबिलिटी के प्रति प्रतिबद्ध है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी भविष्य में प्रदूषण रहित उत्पाद पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी ने एक और बड़ी बात यह कही है कि उनके क्लीन वाहन पैसेंजर और कमर्शियल दोनों तरह की श्रेणियों में लांच करे जाएंगे।