Toyota Mini Fortuner: स्कॉर्पियो जैसी बड़ी गाड़ियों को धूल चटाने मार्केट में लांच होने वाली है टोयोटा की मिनी फॉर्च्यूनर जबरदस्त फीचर इंजन क्वालिटी देख दीवाना होने वाले हैं लोग, यह गाड़ी CNG के वर्जन में भी कंपनी की तरफ से ऑफर की जाती है और साथ में स्ट्रांग-हाइब्रिड इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ ऑफर की जाती है। इस आर्टिकल के जरिए कार से जुड़ी जानकारी हासिल करे
Toyota Mini Fortuner Features and Mail
मार्केट में लांच होने वाली इस कार में आपको कई खूबियां देखने को मिलेगी जिसके चलते यह आपको काफी पसंद आने वाली है। गाड़ी में 1462cc से लेकर 1490cc का इंजन मिलेगा जो काफी मजबूत और पॉवरफुल है ,81 bhp से लेकर 101 bhp की पावर मिलेंगी। यह गाड़ी टू-व्हील-ड्राइव (2WD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (4WD) ड्राइव के साथ ऑफर की जाती है। इस गाड़ी की माइलेज 27 kmpl तक की है।
Toyota Mini Fortuner Power full Engine
मार्केट में अच्छा परफॉर्मेंस हो सके इसके लिए कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन इंडियन क्वालिटी दी है। इसमें आपको 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन मिल रहा है जो 86.63bhp@5500rpm पावर और 121.5Nm@4200rpm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
Toyota Mini Fortuner PRICE
इस कर की शोरूम प्राइस 13.23 लाख रुपये और 15.29 लाख रुपये तक रखी गईं है। इस गाड़ी का पूरे भारत में वोटिंग पीरियड 78 हफ्तों से ज्यादा का है। इस गाड़ी के स्ट्रांग-हाइब्रिड वेरियंट में यह वेटिंग पीरियड 78 हफ्तों तक का है और वही माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में और वेटिंग पीरियड 35 हफ्तों तक का है।