Honda livo 2024: आज के समय में दिन-ब-दिन पेट्रोल में डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में आम आदमी नई बाइक लेने के लिए कतराता है। इसलिए अब ग्राहक कम कीमत पर अच्छी माइलेज देने वाली बाइक की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इनमें बजाज कंपनी की प्लॅटिना काफी मशहूर है हाल ही में होंडा ने अपनी नई बाइक निकाली है यह बाइक मार्केट में प्लैटिना और स्प्लेंडर जैसी बाइक को टक्कर देने वाली हैं। इस बाइक का नाम होंडा लिवो है और इस बाइक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया है।
Honda livo 2024 Features
कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी आधुनिक फीचर जोड़े हैं जैसे इसमें ट्यूबलेस टायर, 18 इंच के अलॉय व्हील, डीसी हैलोजन हेडलैंप, 657 मिमी लंबी सीट, साइलेंट इंजन स्टार्टर, 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल रियर ट्विन शॉक, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और कई अन्य हाईटेक फीचर्स के साथ इस बाइक को स्पोर्टी लुक दिया है। यह स्पोर्टी लुक बाइक को युवाओं के लिए आकर्षक बनाता है।
Honda Livo 2024 Engine Quality
कंपनी ने अपने इस बाइक में काफी दमदार इंजन क्वालिटी दी है। जिसके चलते ग्राहक इसे काफी पसंद करते है। इसमें 110 सीसी इंजन के कारण इस बाइक का माइलेज भी दमदार है। ग्राहक बाइक खरीदने से पहले माइलेज को जरूर चेक करता है इस बाइक का लुक और डिजाइन भी काफी शानदार देखने को मिलेगा।
Honda Livo 2024 PRICE in India
होंडा लीवो की शोरूम प्राइस 78,500 रू रखी गई है। कंपनी की ओर से 3 साल की वारंटी दी गई है और आपके पास अगले 7 साल की वारंटी लेने का विकल्प है। यह बाइक 75 किमी तक का माइलेज देती है। होंडा लिवो स्टाइल, माइलेज, परफॉर्मेंस के मामले में बेहतरीन बाइक है।