Hyundai Ioniq 5: Hyundai ने अपनी सबसे चर्चित कार Hyundai Ioniq 5 को ऑटो एक्सपो 2023 में आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है जहां कंपनी द्वारा इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी भी दी गई है। नए इलेक्ट्रिक कांसेप्ट और सेगमेंट वाली हुंडई की यह कार बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुई हैं जहां कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस खबर में आपको Hyundai Ioniq 5 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताएंगे।
Hyundai Ioniq 5 की कीमत और बुकिंग
Hyundai Ioniq 5 कार को इलेक्ट्रिक सेगमेंट मैं 44.95 लाख की कीमत के भारत लॉन्च हुई है जो पहले 500 ग्राहकों के लिए लागू है। साथ ही इच्छुक ग्रहण इस कार्य को ₹100000 के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। यह कार भारत में अपने प्रवेश के बाद निश्चित रूप से इस सेगमेंट की अन्य कारों को टक्कर देगी जहां यदि इसकी कीमत की तुलना किया कि इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाली कार EV6 से की जाए तो यह 1600000 रुपए सस्ती है।
Hyundai Ioniq 5 की रेंज और बैटरी
Hyundai Ioniq 5 मे 72.6kWh क्षमता वाला बैटरी पर मिलता है जो सिंगल चार्ज में 631 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के चलते कंपनी ने इसमें विशेष सेंसर भी लगाएं हैं जिसके माध्यम से यह ट्रैवल करते हुए ड्राइवर को बेटर कंफर्ट दे पाती हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 217 bhp का आउटपुट पावर और 350 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 800v का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिसकी मदद से यह कार 18 मिनट में शून्य से 80% तक चार्ज हो जाती हैं।