TVS XL Electric Scooter: भारतीय मार्केट में बढ़ते डीजल और पेट्रोल के दामों को देखते हुए कंपनियां अब इलेक्ट्रिकल वाहनों की और ज्यादा ध्यान लगाने लगी इसलिए मार्केट में अब नए-नए इलेक्ट्रिकल वहां लॉन्च होते नजर आ रहे हैं। लेकिन मार्केट में इतने इलेक्ट्रिकल स्कूटर आ चुके हैं कि लोग बेस्ट स्कूटर खरीदने में कंफ्यूज हो रहे हैं अब कंफ्यूज में रहने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताइए जिसकी कीमत काफी कम होगी और उसमें आपको कई शानदार पिक्चर देखने को मिलेंगे।यह स्कूटर टीवीएस के द्वारा लॉन्च किया गया है जिसका नाम TVS XL Electric Scooter रखा गया हैं। आइए इसके बारे में और डिटेल से जाने।
TVS XL Electric Scooter की कीमत और EMI सुविधा
स्कूटर की शोरूम प्राइज 46,671 रू रखी गई है। लेकिन अगर आपके पास इतना बजट भी नहीं है तो आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं आप 6000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर मोपेड खरीद सकते हैं ! इस लोन स्कीम में तीन साल तक सिर्फ 1574 रुपये प्रति माह किस्त देनी होगी ! इस किस्त पर कुल 9.7 फीसदी की ब्याज दर लगेगी. बता दें कि डाउन पेमेंट के हिसाब से किस्त में बदलाव किया जा सकता है। इतना ही नहीं, टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) भारी सामान लेकर चलने के लिए मोपेड में सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा गया है ! इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो सवार को सुरक्षित सफर का एहसास कराते हैं।
TVS XL Electric Scooter 6 वेरिएंट और 15 रंग विकल्प
बाजार में 6 वेरिएंट उपलब्ध हैं। और एक या दो नहीं बल्कि कुल 15 कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। XL100 को 89 किलोग्राम के साथ बेहद हल्का बनाया गया है जिससे सड़क पर इसे नियंत्रित करना आसान हो जाता है। ज्यादा माइलेज वाली इस मोपेड में 4 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कम्फर्ट आई-टच वेरिएंट की बाजार में काफी डिमांड है। यह उन्नत सुविधाओं और शानदार लुक के साथ आता है।