Update Bajaj platina 125 ABS : भारतीय बाजार में प्लैटिना बजाज में अपनी एक अलग ही इमेज बना रखी है। युवाओं के साथ साथ बड़े उम्र वाले ग्राहक भी इसे काफी पसंद करते हैं। बाइक का माइलेज और शानदार लुक देख लोग इसकी तारीफ करते नहीं थकते। मार्केट में Bajaj Platina 125 ABS को काफी पसंद किया जाता है। अप कंपनी इस वजन को अपडेट के साथ बाजार में उतरने वाली है। इसमें खास बदलाव फीचर्स और इंजन में होने वाला है। आइए इस आर्टिकल के जरिए और अधिक जाने।
Update Bajaj platina 125 ABS features
पुरानी प्लैटिना की तुलना में कई एडवांस फीचर इस में जोड़े गए हैं जो आपकी सवारी को और भी सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं। इसमें सीट स्प्रिंग्स और ट्यूबलेस टायर्स होने से आपको आरामदायक राइडिंग का आनंद मिलता है, और यह बिना ट्यूब के भी काम करते हैं। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को बनाने में हमने काफी मशक्कत की है। अगर कंपनी का पुराना रिकॉर्ड देखें तो कंपनी ने हर बार अपने ग्राहकों को खुश किया है इसीलिए यह आने वाला नया मॉडल भी एक शानदार प्रदर्शन लेगा ऐसी हमारी उम्मीद है।
Update Bajaj platina 125 ABS इंजिन क्वॉलिटी
Bajaj platina 125 ABS आपको एक शक्तिशाली इंजन प्रदान करती है, जिसके 125 सीसी चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन में इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन की सुविधा भी होती है। यह इंजन 8.6 पीएस के टॉर्क को उत्पन्न करने में सक्षम है और इसके साथ ही आपको चारकोल ब्लैक, वोल्केनिक रेड और बीच ब्लू जैसे रंगों में यह बाइक मिलती है। इसके साथ ही आपको सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर्स, और एब्जॉर्बर सस्पेंशन की भी विशेषताएं मिलती हैं। इस बाइक का इंजन 7,000 और 5,000 आरपीएम पर 9.81 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
कीमत में क्या होगा खास बदलाव
कंपनी ने अभी बाइक की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत पुराने मॉडल के बराबर ही रहेगी। इस बाइक का शानदार लुक और कम कीमत होने से ही इसे यह मार्केट में एक अच्छी पोजीशन दिलाता है।