Hero Electric NYX HS500 ER: ऑटो सेक्टर में बढ़ते इलेक्ट्रिकल वाहनों को देखते हुए सभी कंपनी अपने नए-नए शानदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर मार्केट में उतार रही है। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में ज्यादातर ग्राहक इलेक्ट्रिकल स्कूटर की ओर आकर्षित हो रहे हैं उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि स्कूटर की कीमत काफी ज्यादा है इसी के चलते आम लोग इसे नहीं खरीद पाए आज इस आर्टिकल के जरिए हम ऐसे इलेक्ट्रिकल स्कूटर के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में एकदम फिट होगा और वह बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero Electric NYX HS500 ER है। आइए जानते हैं इस स्कूटर में क्या हैं खास
Hero Electric NYX HS500 ER Features
कंपनी ने अपने इस शानदार इलेक्ट्रिकल स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर जोड़े हैं जिसके चलते यह ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलैंप, टेल लैंप, USB चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, कॉम्बी ब्रेक, स्प्लिट फोल्डिंग सीट और अच्छी स्टोरेज जैसे कई बेहतरीन फीचर्स और डिटेल्स देखने को मिलती हैं।
Hero Electric NYX HS500 ER BETTARY Power
कंपनी ने अपने इस स्कूटर को दमदार बनाने के लिए इसमें अच्छी बैटरी दी है जिसके चलते अच्छी रेंज व परफॉर्मेंस प्रदान करने वाला है। इस स्कूटर में आपको हाई पॉवर की बैटरी दी जायेगी इसे 51.2 V/ 30 Ah क्षमता वाली बड़ी लिथियम आयन बैटरी एक से जोड़ा गया है जिसको पूरा चार्ज होने में लगभग 3 से 4 घंटे तक का समय लगता है. कंपनी और कई आर्टिकल के मुताबिक आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में लगभग 138 किलोमीटर तक चला सकते हैं। कंपनी के मुताबिक इसकी टॉप स्पीड करीब 42 किलोमीटर प्रति घंटा है जो कि इसकी कीमत के हिसाब से काफी सही है।
Price
Hero Electric NYX HS500 ER की शोरूम प्राइज 86,540 रू रखी गई है। इसे भारतीय बाजार में दो रंगों में लॉन्च किया गया है, जो Black और Silver हैं। अगर आप भी ऐसे भी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक दम बेस्ट ऑप्शन होगा