भारत में 100 सीसी सेगमेंट में आने वाली बाइक को सबसे बेस्ट बाइक माना जाता है क्योंकि इस सेगमेंट की सारी बाइकों की परफॉर्मेंस और माइलेज भारत के लोगों के साथ बजट में फीट बैठती हैं। यदि आप भी इस सेगमेंट की कोई बाइक की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है। आज हम आपको 160 सीसी सेगमेंट के कुछ ऐसे ही खास बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं।
01) TVS Apache RTR 160
टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 को काफ़ी नई सुविधाओं के साथ लॉन्च करा गया हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीवीएस की इस बाइक को ने कई सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे बाइक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइड मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि। टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 राइडर मोड ट्रंप डिस्क के साथ पूरी रेंज में आता है लेकिन वही जो बाइक केवल SmartXonnect पॉप टॉप-स्पेक वेरिएंट में मोजूद है। यह बाईक टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट और वॉयस असिस्ट जैसी आधुनिक सुविधा के साथ आती हैं। इस बाईक के पुराने वैरिएंट की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1,13,740 रुपयेके लगभग हैं। लेकिन टीवीएस Apache RTR 160 के नए मॉडल की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत 1,16,740 रूपए के लगभग है।
CB Honda 160R
हौंडा कंपनी की नई धांसू सीबी होंडा 160 आर इंजन पर नजर डाले तो इसमें 162 पॉइंट 7 सीसी का हाई पावर इंजन दिया गया है जो एक्स कुल्ड, 4 स्ट्रोक SI BS-4 भी है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 14.9 bhp की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.5 Nm का पीक टॉर्क आसानी से जेनरेट कर सकता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से इस बाईक के इंजन को लैस किया गया हैं। भारत में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रूपए से शुरु होती है।
Bajaj Pulsar NS160
बजाज की पल्सर NS160 में 160 cc का इंजन दिया है। जो ऑयल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन भी हैं। यह 8500 आरपीएम पर 15.5PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.6Nm का हाई टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।