Royal Enfield Shotgun 650 : भारतीय ऑटो बाजार में रॉयल इनफील्ड ने अपनी नई बाइक Shotgun 650 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया हैं। अगर आप भी रॉयल इनफील्ड बाइक को खरीदना चाहते हो या फिर पसंद करते हो तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस खबर के ज़रिए Shotgun 650 Features, Engine Quality, look और Price in India के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Royal Enfield Shotgun 650 Features
कम्पनी ने इसमें कई शानदार फीचर जोड़े गए है। जैसे बाइक में LED हेडलाइट, ट्रिपर नेविगेशन और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया हैं। कंपनी ने अपनी नई बाइक को फीचर के मामले में काफी शानदार बनाया है शुरू से ही रॉयल एनफील्ड को ज्यादातर युवा ही पसंद करते हैं। आने वाली यह बाइक युवा को काफी पसंद आने वाली है।
Royal Enfield Shotgun 650 Engine Quality
कंपनी ने अपनी इस बाइक को पावरफुल बनने के लिए इसमें दमदार इंजन क्वालिटी दी है। Shotgun 650 में कंपनी ने पैरलल-ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 47hp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है. वहीं फ्रंट में शेवा अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Look Design
भारतीय ऑटो मार्केट में ग्राहक रॉयल एनफील्ड को काफी पसंद करते है। इसलिए कंपनी ने अपनी इस बाइक को जबरदस्त लुक और डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा है इसमें नया डिज़ाइन किया गया हेडलैंप काउल, एक नया फ्यूल टैंक दिया गया है, जो सुपर मीटियोर 650 की तुलना में पतला है, नए रियर-सेट फुट पेग्स, पीशूटर-स्टाइल डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर), स्पेशल टायर और हैंडलबार, इंजन केसिंग के लिए ग्लॉसी फिनिश, बार-एंड मिरर और रिमूवेबल पिलन सीट (पीछे की सीट को हटाने का विकल्प) मिलता हैं।
इस बाइक का वजन 250 किलोग्राम है जो सुपर मेट्रो से लगभग 1 किलो कम हैं। इसके साथ ही ये बाइक मेट्योर से थोड़ी छोटी भी है। हालांकि सीट की उंचाई ज्यादा है। जहां सुपर मेट्योर में आपको 740 मिमी की हाइट वाली सीट मिलती है वहीं शॉटगन के सीट की उंचाई 795 मिमी है। इसके अलावा फुट पेग्स को बीच में जगह दी गई है और फ्लैटर हैंडलबार चालक को अपराइट राइडिंग पोजिशन प्रदान करते हैं।
Price in India
ऑटो मार्केट में रॉयल एनफील्ड की कीमत काफी ज्यादा होती है। लेकिन उसमें मिलने वाली सुविधा भी कई अच्छे लेवल की होती है। कीमत की बात करें तो इस मॉडल का बेस वेरिएंट करीब 3.59 लाख रुपये से शुरू हो सकता है. वहीं दूसरा ट्रिम कस्टम प्रो जिसकी कीमत 3.70 लाख रुपये से स्टार्ट होगी. वहीं टॉप स्पेक वेरिएंट कस्टम स्पेशल मॉडल होगी जिसके लिए उपभोक्ता से करीब 3.73 लाख रुपये की कीमत वसूली जाएगी।