Honda SP 160 bike: भारतीय मार्केट में HONDA ने अपनी अलग ही पहचान बना रखी हैं। बाइक लॉन्च होने से पहले ही लोगो में उत्साह नजर आता हैं। आज कल सभी एक अच्छी बाइक खरीदना चाहते हैं ‘ कम बजट में अच्छे माइलेज वाली बाइक ‘ इसलिए आज इस ख़बर के जरिए Honda की ऐसी बाइक बताने वाला हु जिसकी कीमत कम है लेकिन बाइक दमदार, इस मॉडल का नाम Honda SP 160 हैं। आई इस आर्टिकल के जरिए बाइक के बारे में पूरी जानकारी जानें।
Honda SP 160 bike मिलेंगे बेहतरीन फीचर
Honda की इस दमदार बाइक में आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। जैसे इसमें पैटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जिससे ब्रेकिंग बेहतर होती है। इसके साथ ही इसमें सिंगल चैनल एबीएस को दिया गया है। इसके अलावा बाइक में रियर मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, हजार्ड स्विच, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लाइट, 594 एमएम लंबी सीट, 177 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस, 1347 एमएम का लंबा व्हीलबेस, एडवांस डिजिटल मीटर जैसी खूबियों को दिया गया है। बाइक को आकर्षक और आधुनिक डिजाइन दिया हैं जो बाइक को स्टाइलिश लुक देता है।
Honda SP 160 bike माइलेज और इंजन क्वालिटी
मार्केट में इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। साथ ही साथ यह और स्टाइलिश लुक भी देती हैं। माइलेज की वजह से यह लोगो को आकर्षित करती है। बाइक का लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो इसके इंजन की ऊर्जा दक्षता और पर्फॉर्मेंस के साथ संबंधित है। बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 162.71cc,4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन ददिया गया है, जो 13.21bhp और 14.58Nm की टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा यूनिकॉर्न में भी यही इंजन दिया गया है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलते हैं। होंडा SP160 को दो वेरिएंट में पेश करेगी। पहला डुअल-डिस्क विकल्प है और दूसरा सिंगल-डिस्क संस्करण है। इसमें Honda Extreme के समान सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।
Honda SP 160 bike
Honda की यह बाइक कई सालो पहले मार्केट में आई थी। लॉन्च होने के 2 3 महिने बाद बाइक का क्रेज इतना बड़ा की मार्केट में इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बड़ी, तब से अभी तक लोग इसके दीवाने हैं।
Honda SP 160 bike price in India And Launching Date
बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इसे सिंगल डिस्क और डबल डिस्क के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। सिंगल डिस्क के साथ HONDA SP 160 की एक्स शोरुम कीमत 1.17 लाख रुपये रखी गई है। डबल डिस्क वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 1.22 लाख रुपये रखी गई है। बाइक को छह रंगों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है।
Honda की यह बाइक कई सालो पहले मार्केट में आई थी। लॉन्च होने के 2 3 महिने बाद बाइक का क्रेज इतना बड़ा की मार्केट में इसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बड़ी, तब से अभी तक लोग इसके दीवाने हैं।