Maruti Alto K10 : ऑटो मार्केट में मारुति ने अपनी कई करें उतार रखी है जिनके ग्राहक दीवाने हैं। कंपनी अपनी कारों में अच्छे इंजन के साथ-साथ के एडवांस लेवल के फीचर भी देती है। इसी के चलते मारुति ने अपनी नई शानदार Maruti Alto K10 कार को लांच किया हैं। इस कर को आप मंथली एमी के जरिए भी खरीद सकते हैं। आई इस आर्टिकल के जरिए कर के बारे में डिटेल से जाने।

Maruti Alto K10 EMI Plan

इस कर को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आप इसे मंथली EMI के जरिए खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट टाइट है, तो EMI ऑप्शन के साथ कुछ Down Payment देकर आप इस हैचबैक कार को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 1 लाख रुपए की अवश्यकता है। 11,091 रुपए प्रति महीने के हिसाब से EMI प्लान चालू कर दिया जाएगा जो अगले 5 साल जारी रहेगा।

अगर आपका बजट ₹1,00,000 है तो Finance Planning Calculator के हिसाब से बैंक आपको 5,24,438 रुपए का कर्ज दे सकती है। 9.8% प्रतिवर्ष के हिसाब से बैंक इस पर ब्याज लग सकती है।

Maruti Alto K10 Engine Quality

कर में कंपनी ने अच्छे इंजन का इस्तेमाल किया है जिसके चलती है अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली है। इसमें 998 सीसी का इंजन दिया हुआ है। यह 5 स्पीड Manual Transmission के साथ आता हैं। यह दमदार इंजन 53.00 RPM पर 55.92 NPM का टॉर्क प्रदान करता है। साथ ही 34.00 RPM पर 82.1 NPM टॉर्क प्रोड्यूस करता हैं।

माइलेज की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि ARI प्रमाणित (CNG) Maruti Alto K10 का माइलेज 33.85 KM प्रति किलो के हिसाब से होगा।

 

 

 

Latest For You.

6 years Auto news expert. Lakhan belongs from Indore and wirte news, views, reviews and interviews for Automobile updates.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *