New Hero Passion Pro : ऑटो मार्केट में हीरो ने अपनी नई जबरदस्त बाइक को इंट्रोड्यूस किया है। जिसमें आपको बेहतरीन पिक्चर और दमदार इंजन क्वालिटी देखने को मिलने वाली है। इस बाइक में 110cc की जबरदस्त बुलेट जैसी इंजन, 80 Kmpl की तगड़ी माइलेज दिया गया है। इस बाइक की कुल वजन 11 Kg और इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दिया गया है। आई इस आर्टिकल के जरिए बाइक के बारे में डिटेल से जाने।
New Hero Passion Pro Engine Quality
कंपनी ने अपनी इस बाइक में काफी बेहतर इंजन क्वालिटी दी है जिसके चलते यह मार्केट में काफी पसंद की जाने वाली बाइक में गिनी जाएगी। इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस बाइक में जो इंजन दिया गया है वह 9.3 bhp की पावर 7500 Rpm पर तथा 9 Nm की टॉर्क 5500 Rpm पर उत्पन्न करता है, हीरो के इस न्यू फीचर वाले धांसू बाइक की Top Speed 90 किलोमीटर प्रति घंटा दिया गया है। और 638 Km की Riding रेंज इस Bike में दीया है।
New Hero Passion Pro Features
कंपनी ने अपनी इस बाइक में कई आधुनिक फीचर दिए हैं जिसके चलते यह मार्केट में धमाल मचाने वाली है। बाइक में Analogue स्पीडोमीटर, Digital ओडोमीटर जैसे फीचर दिए दीया गए हैं। इसके अलावा इसमें Low Fule Indicator भी दिया गया है। 12V का बैटरी, Electric Start, Pass Light ये सभी फीचर्स भी मोजूद है।
New Hero Passion Pro Price in India
ऑटो मार्केट में कंपनी ने अपनी इस बाइक की शोरूम प्राइस ₹69,990 रखी है। ऐसे मगर आप भी कम कीमत में अच्छी क्वालिटी वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।