Bajaj Pulsar 125: ऑटो बाजार में मौजूद बजाज पल्सर का पत्ता कट काटने आ गई बजाज की यह चर्चित बाइक, किलर लुक और इंजन के चलते हो गए लोग दीवाने मार्केट में जल्द लांच होने वाली हैं Bajaj Pulsar 125,तस्वीरों से पता चलता है कि Bajaj Pulsar 125 में लुक और मैकेनिकल डिटेल्स दोनों के लिहाज से कई बदलाव हुए हैं। आई इस आर्टिकल के जरिए बाइक के बारे में जानें।
Bajaj Pulsar 125 Features
इस बाइक में कंपनी ने कई आधुनिक फीचर डाले हैं जिसके चलते या मार्केट में काफी लोकप्रिय होने वाली है। बाइक में वही ब्रेक सेटअप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अन्य चीजें मिलेंगी। इसमें जो चीज नई मिल रही है वो है इंस्ट्रूमेंट कंसोल। यह बाइक कितनी दूर तक चल सकती है, इस इंडिकेटर के अलावा औसत ईंधन दक्षता रीडिंग मिलेगी।
Bajaj Pulsar 125 Engine Quality
कंपनी ने अपनी इस बाइक को अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए दमदार इंजन से लैस बनाया है। Bajaj Pulsar 125 बाइक में सॉलिड इंजन देखने को मिल जाएगा। नई बजाज पल्सर 125 में डीटीएस-आई बैजिंग नहीं दी गई है। इससे इशारा मिलता है कि बजाज अब ट्विन स्पार्क प्लग सेटअप नहीं दे रहा है। नई Pulsar 125 से 125cc इंजन मिल जाता है। इसके साथ ही 10bhp की पावर और 10.8Nm का टार्क जेनरेटकरने में सक्षम होगा। यह इंजन पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिलेगा।
Bajaj Pulsar 125 Price in India
ऑटो मार्केट में कंपनी अपने इस बाइक की शोरूम प्राइस 81,414 रुपये रखी हैं। ऐसे मगर आप भी दमदार इंजन क्वालिटी और बेहतर फीचर वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।