Kia K5 Sedan : ऑटो मार्केट में किया ने अपनी एक जबरदस्त कार लॉन्च की है। ये कार अपने स्टाइलिश लुक्स, बड़े और आरामदायक इंटीरियर और ढेर सारी तकनीकी फीचर्स के लिए जानी जाती है। साथ ही साथ इसमें आपको अच्छी इंजन क्वालिटी भी देखने को मिलने वाली है लिए इस आर्टिकल के जरिए इस कार के बारे में डिटेल से जाने।
Kia K5 Sedan Features
कर को बेहतर बनाने के लिए इसमें आधुनिक फीचर जोड़े हैं। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, वायरलेस फोन चार्जर और कई USB चार्जिंग पोर्ट हैं। साथ ही, स्मार्ट की सिस्टम, रियरव्यू मॉनिटर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी हैं जो आपकी गाड़ी को और भी खास बनाते हैं।
Kia K5 Sedan Engine Quality
कंपनी कि यह कर काफी अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली है क्योंकि इसमें अच्छी इंजन क्वालिटी जोड़ी है। कार में 1.6-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन वाली ये कार आपको रफ्तार का भरपूर मज़ा देगी। ये 180 hp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है जो इसे और भी स्मूथ बनाता है। अगर आप ज़्यादा स्पोर्टी फील चाहते हैं तो Kia कुछ ट्रिम्स में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन का भी ऑप्शन दे रही है।
Kia K5 Sedan Price
कंपनी ने अपनी इस नई कार की शोरूम प्राइस 20.84 लाख रु रखी हैं। कर की लॉन्चिंग डेट को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है ऐसे में अगर आपका बजट ठीक-ठाक है और आप कई दिनों से बेहतरीन फीचर शैलेश कर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।