Mahindra ATOM Electric Car : आप सभी तो जानते ही हैं भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज कितना बढ़ता जा रहा है जिसमें सभी कंपनियां अपने विशेष प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों को लांच कर रही है लेकिन इन्हीं सभी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए महिंद्रा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करते हुए मैदान में उतर चुकी है। जी हा हम बात कर रहे हैं हाल फिलहाल वर्ष 2024 में लॉन्च मॉडल Mahindra ATOM इलेक्ट्रिक कार की जो मात्र 3 लाख की कीमत के भीतर आप अपने नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं ।महिंद्रा कंपनी द्वारा इसकी रेंज 120 किलोमीटर दी गई है तथा यह 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होती है। विशेष प्रकार की बैटरी पद्धति के उपयोग तथा कम कीमत के साथ यह बाजारों में आकर्षित बनी हुई है।
Mahindra ATOM की शानदार विशेषताएं
महिंद्रा कंपनी द्वारा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में अन्य वाहनों की तुलना में आधुनिक तकनीक और डिजिटल प्रीमियम सेगमेंट के चलते शानदार फीचर्स दिए हैं। जिसमें मुख्य पावर स्टीयरिंग ,पावर एसी , वन टच सेल्फ स्टार्ट, एयरबैग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल इंडिकेटर, फोग लाइट ,एलईडी लाइट लैंप, हैलोजन लाइट, टच स्क्रीन डिस्प्ले ,बैक डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम जैसे अनोखे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिल जाएंगे। यदि कलर की बात की जाए तो कंपनी द्वारा इसे 5 कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Mahindra ATOM की कम कीमत
महिंद्रा कंपनी द्वारा अपने इस नए मॉडल वेरिएंट इलेक्ट्रिक कार की कीमत मात्र 3 लाख रुपए रखी है जो कि निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है। यदि इतना बजट भी आपके पास नहीं है तो इसे कम से कम डाउन पेमेंट करके 8% वार्षिक ब्याज दर पर 60 महीनो के लिए ₹6000 की मासिक किस्त पर इसे खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक कार के क्रेज को देखते हुए कंपनी द्वारा कई मॉडल बनाए जा रहे हैं जिसकी बिक्री बाजारों में रोचक रहने वाली हैं।
Mahindra ATOM की बैटरी क्षमता और पावर मोटर
Mahindra ATOM इलेक्ट्रिक कार की बैटरी कि यदि बात की जाए तो महिंद्रा कंपनी द्वारा शानदार बैट्री पैक के साथ इसे लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 7 Kwh का बैट्री पैक दिया गया है जिससे यह इलेक्ट्रिक कार 120 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय करने में सक्षम होती है तथा प्रीमियम बैटरी पैक की बात करें तो 11 Kwh का बैट्री पैक दिया गया है जिसे यह इलेक्ट्रिक कार लगभग 200 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होती है तथा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी स्पीड तय कर सकती है इसे चार्ज होने में मात्र 3 घंटे का काम समय लगता है।