Hero Hf Deluxe Bike : भारतीय मार्केट में अपने रुतबे और अपने आलीशान टू व्हीलर वाहनों का निर्माण करने वाली हीरो कंपनी हाल फिलहाल में अपना नया मॉडल Hero Hf Deluxe लॉन्च किया है ,जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प बना हुआ है। 80 Kmpl का माइलेज देने वाली यह टू व्हीलर वाहन मात्र 56000 की शुरुआती कीमत से 68000 की टॉप मॉडल वेरिएंट में शोरूम पर मिल जाएगी। हीरो कंपनी का यह मॉडल लगभग 6 वेरिएंट और 11 रंगों में उपलब्ध किया गया है जो ग्राहकों के लिए एक ऑप्शन चॉइस साबित हो सकता है । यदि वर्ष यदि वर्ष 2024 में अभी टू व्हीलर वाहन खरीदना चाहते हैं तो Hero Hf Deluxe आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा।
Hero Hf Deluxe का दमदार इंजन और माइलेज
यदि इस टू व्हीलर वाहन के इंजन की बात की जाए तो 100 सीसी के पावरफुल और दमदार इंजन के साथ इसे लॉन्च किया गया है। 97.7 सीसी के पेट्रोल कुल्ड इंजन बीएस 6 इंजन है जो 7.91 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो एचएफ डीलक्स दोनों पहियों के संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। यह लगभग यह कंपनी द्वारा चार गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो bs6 वेरिएंट है ।यदि माइलेज की बात की जाए तो कंपनी द्वारा लगभग 80 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया गया है तथा शहरी क्षेत्र में 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होती है।
Hero Hf Deluxe के शानदार फीचर्स और लुक
Hero Hf Deluxe के फीचर्स की यदि बात की जाए तो हीरो कंपनी द्वारा आधुनिक तकनीक व प्रीमियम सेगमेंट के चलते इस टू व्हीलर वाहन में शानदार फीचर्स दिए हैं जिसमें मुख्य डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्टॉलमेंट, और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,वन टच सेल्फ स्टार्ट, किक स्टार्ट, मेटल एलॉय व्हील ,लेदर सीट, साइड मिरर, साइड इंडिकेटर , दूसरी ओर, ब्रेकिंग का काम हीरो के ‘इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम’ के साथ दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक द्वारा किया जाता है। इस टू व्हीलर वाहन में ऐसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं।
Hero Hf Deluxe की कम कीमत
Hero Hf Deluxe की कीमत की यदि बात की जाए तो कंपनी का शुरुआती मॉडल 56000 की कीमत तथा टॉप मॉडल वेरिएंट 68000 की कीमत पर रखा गया है जो निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए काफी शानदार विकल्प है। इसकी बिक्री को देखते हुए कंपनी ने अभी तक कई मॉडल बनाए हैं जो बाजारों में धूम मचा रहे हैं और इसकी बिक्री अभी वर्ष 2024 में बढ़ती जा रही है। हीरो कंपनी द्वारा इस बाइक का वजन 112 किलोग्राम रखा गया है तथा फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर दी गई है जो इसे और भी आकर्षक बनाती है।