Maruti Alto K10 Car : दोस्तों यदि आप पर भी फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो मारुति सुजुकी कंपनी आपके लिए नई सौगात लेकर आई है जो कि आपके सपने को साकार कर सकती है। मारुति सुजुकी कंपनी हर वर्ष अपने कई मॉडल लॉन्च करते आ रही है जो सबसे कम बजट रेंज में शानदार फीचर्स और इंटीरियर के साथ लॉन्च होते हैं और इसे तो गरीबों का माफिया भी कहा जाता है। मारुति सुजुकी कंपनी हाल फिलहाल अपना नया मॉडल Maruti Alto K10 लॉन्च किया है जो कम बजट रेंज में शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ आपको प्राप्त होगा । लगभग वर्ष में 10 लाख से अधिक कारों का निर्माण करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी बाजार में उपस्थित अन्य कंपनियों की तुलना में प्रथम स्थान पर रह चुकी है और अपना रुतबा जमा हुए हैं । यदि वर्ष 2024 में आप भी फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Maruti Alto K10 आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा।
Maruti Alto K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Maruti Alto K10 के फीचर्स की यदि बात की जाए तो लेटेस्ट जानकारी के अनुसार बाजार में उपस्थित अन्य कम बजट वाले वाहनों की तुलना में इस मॉडल में शानदार फीचर दिए गए हैं। जिसमें मुख्य डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, 9.7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, स्टेरिंग डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,वाई-फाई जीपीएस सिस्टम , इंटरनेट कनेक्टिविटी ,पावर मिरर ,पावर विंडो, फोग लाइट, फाग मिरर, एलइडी लाइट लैंप जैसे शानदार फीचर्स आपको मिल जाएंगे। यदि कलर की बात करें तो कंपनी द्वारा इसे लगभग पांच रंगों में उपलब्ध कराया गया है।
Maruti Alto K10 की कम कीमत
Maruti Alto K10 मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा यह मॉडल लगभग तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है जो आपको बाजारों में 4.72 लाख रुपए ऑन रोड प्राइस मिल जाएगी अभी तक 13000 से अधिक कारों को बेचकर मारुति कंपनी इसके कई मॉडल बनाते जा रही हैं । निम्न वर्ग के ग्राहकों के लिए तो यह मॉडल एक सौगात से बना हुआ है बाजारों में उपलब्ध सभी वाहनों की तुलना में सबसे कम कीमत इस मॉडल की रखी गई है।
Maruti Alto K10 का दमदार और पावरफुल इंजन
Maruti Alto K10 फोर व्हीलर गाड़ी में 999 सीसी के पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी जिसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक होगी। पेट्रोल मोटर का आउटपुट 66bhp और 89Nm का टॉर्क होगा और इसे पांच-स्पीड मैनुअल और एक AMT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा। यदि माइलेज की बात की जाए तो कंपनी द्वारा पेट्रोल यूनिट पर इसका माइलेज लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का है तथा सीएनजी वेरिएंट पर लगभग 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम होती है ।फ्यूल टैंक की क्षमता 25 लीटर दी गई है तथा पहाड़ी रास्तो में यात्रा करने के लिए सबसे आरामदायक फोर व्हीलर गाड़ी है।