Nisan X Trail Suv Car : भारतीय बाजारों में सबसे चर्चित कंपनी Nisan का अलग ही दबदबा रहा है। टाटा, टोयोटा महिंद्रा मारुति सुजुकी कंपनियों को टक्कर देती है। हाल फिलहाल वर्ष 2024 में मशहूर फोर व्हीलर गाड़ी निर्माता कंपनी Nisan अपना नया मॉडल Nisan X Trail Suv लॉन्च करने का निर्णय लिया है जो लगभग वर्ष 2024 जून में लॉन्च कर दिया जाएगा तथा कंपनी द्वारा इस मॉडल का परीक्षण हो चुका है और टेस्टिंग के लिए यह बाजारों में दौड़ते हुए नजर आ रही है, बाजारों में कई ग्राहकों ने इसकी तस्वीर भी ली है जो काफी रोचक रही है इस मॉडल ग का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । 1100 सीसी के पावरफुल इंजन तथा 18 किलोमीटर का माइलेज देने वाली यह एसयूवी कार शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक तथा नए अपडेट के साथ लांच हुई है। यदि वर्ष 2024 में आप भी फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो Nisan X Trail Suv आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा।
Nisan X Trail Suv का बाहरी लुक तथा फीचर्स
यदि इसके बाहरी लुक की बात करें तो अन्य Suv गाड़ी की तुलना में कंपनी मटेरियल धातु का इस्तेमाल किया है जिससे यह गाड़ी दूर से भी चमचमाती हुई दिखेगी। यदि आंतरिक फीचर्स की बात करें तो आधुनिक तकनीक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते इस कार में छह एयरबैग, एबीएस, ईएसपी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग, 12 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, 10.1 इंच की स्टेरिंग डिस्प्ले ,पावर स्टीयरिंग ,सनरूफ ,लेदर सीट, पावर मिरर ,पावर विंडो ,ऑटो पुश बटन स्टार्ट, शानदार म्यूजिक सिस्टम ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,इंटरनेट कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम , कॉलिंग जैसे शानदार फीचर्स आपको इस एसयूवी कार में मिल जाएंगे।
Nisan X Trail Suv का दमदार इंजन और माइलेज
लगभग 1100 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ यह एसयूवी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो और Creta को जबरदस्त टक्कर देती है, जिससे यह बाजारों में और भी आकर्षित बनी हुई है । इंजन में मुख्य 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 161bhp और 300Nm का टॉर्क पैदा करता है, जबकि ‘ई-पावर’ वैरिएंट एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा सहायता प्राप्त है और 201bhp और 330Nm का टॉर्क पैदा करता है। यदि माइलेज की बात करें तो कंपनी द्वारा इसका माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर का दिया गया है तथा फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर दी गई है। यह कार आकर्षक चार रंगों में लांच होगी जिसमें ब्लैक, ब्लू, व्हाइट तथा सिल्वर कलर होगा।
Nisan X Trail Suv अनुमानित कीमत और लॉन्चिंग
Nisan X Trail Suv कीमत कि यदि बात करें तो कम्पनी द्वारा अभी तक इस मॉडल की कीमत निर्धारित नहीं करी गई है ,लेकिन मानकों के अनुसार इस कार की कीमत लगभग 26 लाख से शुरू होकर 32 लाख टॉप मॉडल वेरिएंट में आपको शोरूम पर मिल जाएगी । लांच होने की यदि बात करें तो दिसंबर 2023 के अंत में इसे लॉन्च करने का निर्णय ले लिया था जो कि वर्ष 2024 जून में बाजारो में दिख जाएगी।