B Gauss 15 New Electric Scooter: भारतीय बाजारों में लगभग सड़कों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं इसी दौर को मध्य नजर रखते हुए बाजार में B Gauss 15 स्कूटर लांच हुआ है जो कम किफायती रेंज के साथ शानदार फीचर्स और लुक के साथ प्रदर्शित हुआ है। यदि बात की जाए इसके EMI प्लान की जो मात्र 25000 के डाउन पेमेंट के साथ 3150की छोटी किस्त 48 महीनो के लिए कंपनी द्वारा विशेष ऑफर्स में दी गई है। आज के युवा सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं जिससे कि उनके पैसों की बचत हो सके, यदि आप भी वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो B Gauss 15 आपके लिए बेहतरीन विकल्प होगा।
B Gauss 15 के शानदार फीचर्स
B Gauss 15 के शानदार फीचर्स की यदि बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में आधुनिक प्रीमियम और सेगमेंट के चलते शानदार फीचर्स दिए गए। मुख्य फीचर्स में डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ट्यूबलेस टायर, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट स्टार्ट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर दिए गए हैं अतिरिक्त फीचर्स की बात की जाए तो दो ट्यूबलेस टायर के साथ 5 कट मेटल एलॉय व्हील तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिम कार्ड कनेक्टिविटी ,कॉलिंग के लिए बेहतर सुविधा दी गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग चार रंगों में अधिकृत किया गया है जिसमें वाइट, ब्लू ,ब्लैक तथा सिल्वर कलर मुख्य है।
B Gauss 15 की पावरफुल बैटरी और माइलेज
B Gauss 15 की बैटरी क्षमता कि यदि बात की जाए तो अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के तुलना में काफी शानदार बैटरी इस स्कूटर में दी गई है जिसमें 1500W की पावरफुल ब्लड्स मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। इस मोटर और बैटरी के साथ BGauss निकालता है जो की तीन वेरिएंट मिथाइल आयन पद्धति में दी गई है यदि इसकी स्पीड की बात की जाए तो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह दूरी तय कर सकती है और साथ ही यदि माइलेज की बात की जाए तो 120 किलोमीटर की रेंज की दूरी यह आसानी से तय कर सकती है जिस पर तीन व्यक्ति आराम से बैठकर लंबी दूरी तय कर सकते हैं।
B Gauss 15 की आकर्षक कीमत ऑफर्स के साथ
B Gauss 15 कीमत की यदि बात की जाए तो कंपनी द्वारा विशेष ऑफर्स के साथ इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लगभग दो वेरिएंट में कंपनी द्वारा लांच किया गया है पहले वेरिएंट की कीमत की यदि बात की जाए तो 134500 तथा दूसरे वेरिएंट कि यदि बात की जाए तो 145600 की कीमत में आपको मिल जाता है कंपनी द्वारा विशेष ऑफर्स में 25000 के डाउन पेमेंट के साथ 3150 रुपए की मासिक किस्त 48 महीने के लिए ऑफर पर भी आपको आसानी से मिल जाता है ।यदि आप भी वर्ष 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा।