TVS Fiero 125 New Bike: हाल फिलहाल में वर्ष 2024 में टीवीएस कंपनी द्वारा अपना एक नया मॉडल लॉन्च किया गया है जो TVS Fiero 125 के रूप में लॉन्च हुआ है यह बाइक वर्ष 2023 के अंत में शोरूम पर लांच होने को थी पर इसकी मांग को देखते हुए तथा दर्शकों को एक्साइड होने के चलते यह बाइक नए साल के शुरुआती दिनों में लॉन्च करी गई है जो KTM, बुलेट और जावा जैसी बड़ी-बड़ी गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम माने जा रही है । 125 सीसी के इंजन के साथ यह बाइक कंप्यूटर सेगमेंट स्पोर्ट्स बाइक के तुलना में काफी आकर्षित बनी हुई है और इसकी कीमत की यदि बात करें तो कंपनी द्वारा इसकी कीमत बहुत ही कम रखी गई है जो अन्य स्पोर्ट्स बाइक की तुलना में ग्राहकों के लिए काफी बेहतरीन विकल्प है। नए-नए आधुनिक सेगमेंट और प्रीमियम के चलते यह बाइक काफी दर्शनी बनी हुई है नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी आधुनिक और डिजिटल एक्टिविटी भी इस बाइक में दी गई है।
TVS Fiero 125 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
TVS Fiero 125 के यदि फीचर्स की बात की जाए तो बहुत ही आधुनिक और प्रीमियम सेगमेंट के चलते बेहतर फीचर्स दिए गए हैं जो बड़ी-बड़ी गाड़ियों की तुलना में काफी बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है शुरुआती साल के शुरुआती दिनों में ग्राहकों के लिए एक नई सौगात लेकर आने वाले टीवीएस कंपनी शुरू से ही आकर्षित बनी हुई है और यह बाइक बेहतर फीचर्स में इन्होंने लॉन्च करी है फीचर्स में दो मोटे ट्यूबलेस टायर तथा व्रत के आकार के साइड मिरर और फॉक्स लाइट एलईडी साइड इंडिकेटर डिजिटल और डिजिटल स्पीडोमीटर तथा ओडोमीटर पुश बटन सेल्फ स्टार्ट जैसे आधुनिक फंक्शन इसमें दिए गए हैं। जो इसको बहुत ही आधुनिक बनाते हैं साइलेंसर की यदि बात करें तो आवाज में बुलेट को भी पीछे पछाड़ने वाला साइलेंसर इसमें लगाया गया है जो आज की युवा पीढ़ी को बहुत ही पसंद आता है।
TVS Fiero 125 का माइलेज और इंजन
TVS Fiero 125 मैं बहुत ही शक्तिशाली और पावरफुल इंजन लगाया गया है जो 125 सीसी वेरिएंट में अन्य पावरफुल गाड़ियों को पछाड़ने में सक्षम रहता है इंजन की यदि बात करें तो यह बाइक 125cc का फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 12bhp की पावर देगा। ट्रांसमिशन की अगर हम बात करे तो इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिल सकता है। माइलेज कि यदि बात करें तो यह बाइक अन्य बाइक की तुलना में लगभग 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो टीवीएस कंपनी द्वारा ऑफिशल लिखित में बताया गया है जो ग्राहकों के लिए एक सबसे बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है।
TVS Fiero 125 की कीमत
TVS Fiero 125 बाइक की यदि कीमत की बात की जाए तो टीवीएस कंपनी अपने सभी मॉडल कम कीमत तथा बेहतरीन माइलेज और फीचर्स के साथ लॉन्च करती है जो इस बार भी नए साल की शुरुआती दिनों में लगभग 70000 रुपए में TVS Fiero 125 लॉन्च करेगी। जो सबसे कम बजट रेंज के भीतर ग्राहकों के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प होगा वह निम्न वर्ग के ग्राहक भी इसे आसानी से खरीद सकते हैं कम से कम मासिक किस्तों तथा कम से कम डाउन पेमेंट और कम EMI प्लान पर भी खरीद सकते है इसे आसानी से अपने घर ला सकते हैं।