Mahindra Thar RWD Launch: फी इंतजार के बाद महिंद्रा कंपनी ने Mahindra Thar RWD को आधिकारिक तौर पर 9.99 लाख रुपए की कीमत के साथ लांच कर दिया है। कंपनी ने टू व्हील ड्राइव सेगमेंट में इसकी पावर रियर व्हील मे ट्रांसफर की है। जहां पहले ही Mahindra Thar 2WD वर्जन को लेकर मार्केट मैं पहले ही चर्चा थी कि कंपनी इसे कम दाम में लांच करेगी, महेंद्र ने आज आधिकारिक तौर पर महिंद्रा थार के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट को 4WD वेरिएंट से 3.6 लाख की कीमत के अंतर ने पेश किया है। चलिए जानते हैं महिंद्रा थार के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स और इंजन विकल्प के बारे में.
Mahindra Thar RWD
महिंद्रा थार ने अपने टू व्हील ड्राइव वैरीअंट को 1.5 लीटर की क्षमता वाले इंजन के साथ पेश किया है जिसकी वजह से इस कार की कीमत में फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट की तुलना में भारी अंतर देखा गया। Mahindra Thar 2WD 1.5 डीजल केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आयेगा। महिंद्रा थार RWD का दूसरा पावरट्रेन विकल्प 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का है जो पहले से ही फोर व्हील ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है। इंजन में बदलाव करते हुए कंपनी में इसकी पावर कार के पिछले 2 पहियों में शिफ्ट की है।
पहले 10,000 ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर
Thar RWD खरीदने वाले पहले 10000 ग्राहकों के लिए कंपनी ने यह कीमतें लागू की है जिसके बाद स्वभाविक तौर पर कार की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती हैं। यानी पहले 10,000 ग्राहकों को इस कार की बुकिंग पर की शुरुआती कीमत के साथ कार खरीदने को मिलेगी।
Mahindra Thar RWD की कीमतें
कंपनी ने महिंद्रा थार के AX(o) वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू की है, वही Thar 2 WD का LX वैरीअंट AX(O) की तुलना में 1 लाख रुपये महंगा यानी 10.99 लॉक रुपए में उपलब्ध होगा। LX RWD Petrol AT वैरीअंट को ग्राहक सबसे ज्यादा कीमत 13.49 लाख रुपए में खरीद सकेंगे।