BMW Gran Limousine Facelift: साल 2023 में बीएमडब्ल्यू विशेष रुप से नए उत्पाद लांच करते हुए एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहनों की संख्या बढ़ा रहा है, जहां पिछले कुछ दिनों बीएमडब्ल्यू को अपने इन्हीं उत्पादों को लांच करने पर सेलिंग में फायदा मिला। BMW एक बार फिर बाजारों मे लग्जरी कार BMW Gran Limousine Facelift को 10 जनवरी पर पेश करने वाला है जिसके इंटीरियर और बाहरी डिजाइन में बीएमडब्ल्यू ने कुछ विशेष बदलाव किए हैं। यह फेसलिफ्ट एडिशन आधुनिक टेक्नोलॉजी से विशेषकर नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनाया गया है, जो लॉन्च होकर 2023 में बीएमडब्ल्यू का मार्केट कैप्चर कर पाएगी। इस लग्जरी कार का डिजाइन नई M340i के आधार पर है।
पावरफुल इंजन के साथ आएगी बीएमडब्ल्यू की कार
BMW Gran Limousine Facelift मे बीएमडब्ल्यू अपने सक्सेसफुल पावरट्रेन विकल्प का इस्तेमाल करेगी जो मांग के अनुसार इस कार को मार्केट मे टिकने के लिए कार्य करेगा। इसमें पावरट्रेन दो विकल्प के साथ आता है , जिसमे पहला 330i क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है जो 254 hp की पावर और 400 Nm का टार्क जनरेट करता है। वही 320d क्षमता वाला डीजल इंजन 187 hp की पावर और 400 Nm का टार्क जनरेट करने मे सक्षम है।
आकर्षक डिजाइन और बेहतर इंटीरियर
बीएमडब्ल्यू की इस कार को विशेष तौर पर नए इंटीरियर और बाहरी डिजाइन के साथ बनाया गया है जो फेसलिफ्ट वर्जन के साथ मार्केट में लांच होगी , फीचर्स की बात करें तो इसमें इंटीरियर केबिन में नए तरह के डैशबोर्ड और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। साथ ही पहले के मुकाबले बीएमडब्ल्यू की कार में बेहतर सीटिंग कंफर्ट और लाइटिंग का भी इस्तेमाल हुआ है । इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयर-कॉन वेंट्स मिलेंगे। इस नई बीएमडब्ल्यू में लेटेस्ट आईड्राइव 8 टचस्क्रीन भी होगी।