Kia Ev6 की कीमतों मे हुई 1 लाख की बढ़ोतरी
Kia EV6 Price Hike: Kia कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है जहां अपनी सबसे चर्चित कार Ev6 की मे कीमतों में वृद्धि कर दी है। किआ कंपनी द्वारा अपनी EV6 पर 1.67% की यानी 1 लाख रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अपने प्रोडक्शन एवं अन्य खर्चे को मेंटेन करने के लिए कंपनी अपनी कारों के दाम में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं जहां कंपनी की EV6 मार्केट में उपलब्ध होकर पहले ही 200 यूनिट की बिक्री करवा चुकी है. काफी कम समय में इस कार ने मार्केट में ग्राहकों के बेहतर परिणाम हासिल किए हैं.
Ev6 की नई कीमतें
पहले यह कार मार्केट में 59.95 लाख रुपए कीमत के साथ मौजूद थी जिसमें आप 1.67% की वृद्धि होने के बाद इसकी नई कीमत 60.95 लाख हो गई है. इस कार में वृद्धि रुपए की बात करें तो कुल ₹100000 का अंतर पुराने कीमत के अनुसार आएगा. ऐसे में यदि आप भी इस कार्य को अभी बुक करना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कार की बुकिंग शुरू है जहां बुकिंग करते हुए इस कार पर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं.
सिंगल चार्ज में देती है 708 किलोमीटर की रेंज
हाल ही में रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने EV6 के सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर रेंज देने की पुष्टि की है. इसे कंपनी दो वेरिएंट GT RWD और GT AWD के साथ मार्केट में पेश किए हुए हैं जहां आर डब्ल्यू डी वैरीअंट में सिंगल मोटर लगी है जो 229 बीएचपी की आउटपुट पावर और 350nm का तारक जनरेट करती है वही बात करे इसके AWD वेरिएंट की तो इसमें डुअल मोटर दी जाती है जो 325bhp की पॉवर और 625nm का टार्क जनरेट करने मे सक्षम है।