Royal Enfield Sherpa 650: लोहा कहीं जानें वाली बुलेट बाईक की निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड ने 350cc और 650cc की नई बाईक्स लॉन्च करने की बात कही है। कंपनी द्वारा लांच होने वाली बाईक्स में से कुछ एक की टेस्टिंग चल रही हैं। यह बाइक्स घरेलू और वेश्विक दोनों ऑटो मार्केट में पेश करी जायेगी। ‘Royal Enfield Sherpa 650 नाम से आने वाली इस धांसू बाईक में 650cc का स्क्रैंब्लर दिया गया हैं। इस तगड़ी रॉयल बाईक को पिछले साल के आखिरी महीनों में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका हैं।
Engine And Power of Royal Enfield Sherpa 650
रॉयल इनफील्ड द्वारा इस साल लांच होने वाली Sherpa 650 में पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 648cc का हैं। यह हाई पावर इंजन 47 bhp की पावर के साथ 52 Nm ka torque पेदा करता हैं। बढ़ती क्रूजर बाइक्स की मांग को देखते हुए कंपनी इस बाईक में जरूरतों के मुताबिक इंजन को ट्यून कर सकती हैं। यह तगड़ी बाईक स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करी जायेगी। टेस्टिंग के दौरान इस बाईक में डिस्क ब्रेक देखें गए थे।
Features of Royal Enfield Sherpa 650
रॉयल इनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक में आगे की ओर विंडो प्रोटक्शन के लिए छोटी सी फ्लाईस्क्रीन दी गईं हैं। यह कंपनी की पहली ऐसी बाईक होगी जो 2 इन 1 एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ लॉन्च करी जायेगी। रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और फ्लैट सीट जैसे फीचर्स के साथ इस बाईक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी दिए जा सकते हैं।