Best Mileage Bikes In Low Budget: भारत में 2 पहिया वाहनों में सबसे ज्यादा पेट्रोल से चलने वाहन दिखाई देते है। वो बात अलग है की पिछले साल से इलेक्ट्रिक बाईक्स व स्कूटरों में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी है। भारत में पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों में 110 सीसी लेकर 125 सीसी के बीच की बाइक्स की बिक्री का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रहा है। इस रिकॉर्ड प्रदर्शन का कारण ज्यादा माइलेज देने के साथ-साथ इनकी कम कीमत होना भी हैं।

यदि आप भी ऐसी पेट्रोल से चलने वाली बाइक को ढूंढ रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज देती हो तो यह खबर आपके लिए बड़ी काम के साबित होने वाली है। आज हम आपको ऐसी ही टॉप 4 पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स के बारे में बताने वाले है।

Best Mileage Bikes In Low Budget

01 ) TVS Star City Plus

टीवीएस कंपनी की 110cc इंजन वाली इस बाइक की कीमत 51906 शुरू होती है और यह बाईक ईटीएफआई टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में लांच की गई है। यह बाइक लगभग 80 से 86 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का माइलेज देने में सक्षम है। टीवीएस कंपनी द्वारा लांच की गई स्टार सिटी प्लस 7350 आरपीएम की पावर आउटपुट पर 8.08 एचपी और 450 आरपीएम पर 8.7 nm रेट करी गई है।

02) Honda CD 110 Dream

स्वदेशी कंपनी हौंडा द्वारा 110cc की होंडा सीडी 110 ड्रीम लॉन्च करी गई है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 71,113 रुपए से शुरू होती है। यह बाईक PGM-Fi टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कल के नोट की गई है जो प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन में काम में लाई जाती है। यह एक कंप्यूटर के समान है जो बाइक के इंजन में लगे सेंसर पर नजर रखने के साथ इंजन के प्रर्दशन को बढ़ाने में मदद करता हैं। वहीं इस बाइक के माइलेज की बात करे तो यह लगभग 74 kmpl का तगड़ा माइलेज देती हैं।

03) TVS Sports

आज के मामले में सबका बाप कहीं जाने वाली टीवीएस स्पोर्ट की एक्स शोरूम कीमत 60 50 रुपए से चालू होती है। इस धांसू बाईक में 110 cc का इंजन दिया गया है जो 7350 आरपीएम पर 8.18 एचपी और 4500 आरपीएम पर 8.7 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं।

ईटीएफआई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके टीवीएस कंपनी इस बात का दावा कर रही हैं कि ईटीएआई टेक्नोलोजी के इस्तेमाल से 15% बेहतर माइलेज अनुभव मिलता है। इस बाईक को माइलेज का बाप कहे जानें का कारण इसके द्वारा दिया जाने वाला 110kmpl का माइलेज हैं।

04) Bajaj Pulsar 125

एक्शन के साथ स्पोर्ट बाइक कही जाने वाली पल्सर का पल्सर 125 मॉडल कि शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 87,149 ₹के लगभग है। बजाज द्वारा लॉन्च की गई यह बाईक बाजारों में सीट की डिज़ाइन के हिसाब से 2 वेरिएंट्स देखने को मिलती है। सिंगल सीट और स्प्लिट सीट। यह बाईक अपनी पिछली पीढ़ी के बॉडी स्टाइल को अभी तक आजमाए हुए है।

125 cc इंजन होने के कारण यह बाईक 110cc ki बाइक्स की तुलना में ज्यादा पावर उत्पन्न करती हैं। और इसी कारण वश इस धांसू बाईक का अधिकतम माइलेज 55 kmpl का ही मिल पाता है।

Latest For You.

Providing most accurate Automobile stuffs since 2014. Experience in Journalism with 12 Years and Awarded by 4 Journalism HONORS in career. Putting my best effort to provide most reliable news point.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *